नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीय लिमिटेड (RIL) ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोरोना वायरस महामारी जैसे चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद मुनाफा अर्जित किया है। कंपनी ने गुरुवार को पहली तिमाही का अपना परिणाम जारी किया है। कंपनी को जून तिमाही में 13,248 करोड़ रुपये का समेकित लाभ हुआ है। इसके साथ ही जिओ के प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) में तिमाही आधार पर 7.4 फीसद का इजाफा हुआ है और यह 140.3 पर रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर प्राइस और कंपनी के एम-कैप में भी काफी तेजी देखी गई है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण एम-कैप 13 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। गुरुवार को आरआईएल का शेयर सेंसेक्स पर 0.61 फीसद या 12.80 रुपये की तेजी के साथ 2108.65 पर बंद हुआ। आरआईएल का शेयर 27 जुलाई को 2,198.70 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर गया था। वहीं, कंपनी का एम-कैप इस समय 13,36,758.53 करोड़ रुपये है।