Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य ब्रेकिंग न्यूज़ लोकल ख़बरें

पर्यावरण की रक्षा इलेक्ट्रॉनिक बाहनों से होगी।

पर्यावरण की रक्षा इलेक्ट्रिक वाहनों से होगी।

बिनोद कुमार सिंह।
फतुहा -खुसरूपुर-पर्यावरण की रक्षा इलेक्ट्रॉनिक बाहनों से होगी। श्री सुरेश इलेक्ट्रिक बाइक सो रूम का उदघाटन प्रेम युथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने फीता काटकर किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग से पर्यावरण की रक्षा होगी साथ ही इंधन की बचत होगी।वही शो रूम के संचालक देवानंद ने कहां की यहां मिनिमम ₹55000 हजार रुपये मात्र से शुरू होकर ₹3 लाख रुपये तक की गाड़ी उपलब्ध है साथ ही गाड़ी की फूल सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध है मॉडल में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी उपयोग किया गया है साथ ही यहां पर आम लोगों के लिए फाइनेंस की भी आसान सुबिधा उपलब्ध है मात्र ₹15000 की डाउन पेमेंट कर गाड़ी अपने घर ले जा सकते हैं बाकी के आसान किस्तों में अपनी सुविधा अनुसार जमा कर सकते है। यह शोरूम पुराने एनएच पर खुसरूपुर चौराहा से पुरब दुर्गा मंदिर के पास स्थित है। वही मौके पर उपस्थित पुर्व उपमुखिया दिलीप कुमार ने कहा की आज जिस तरह से पेट्रोल, डीजल की कीमत आसमान छू रहा है जिससे आम लोगों की पहुच से पेट्रोल गाड़ी दूर होते जा रहा है।आज खुशरूपुर में इलेक्ट्रिक बाइक की शो रूम खुल जाने से खुशरूपुर के ग्रामीण को आसानी से उपलब्ध होगी और ये खुशरूपुर के आस-पास के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बाइक की क्रांति आयेगी। साथ ही वायु प्रदूषण में कमी आयेगी।इस मौके पर आनंद कुमार,कौशल कुमार, रीना कुमारी,आयुष सिंह,देवानन्द कुमार,चंदन कुमार,समर्थ यादव मौजूद रहे ।