[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>Goa Election 2022:</strong> कांग्रेस छोड़ने और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने के एक महीने बाद गोवा के पूर्व विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने रविवार को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ दी. गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाला है. लौरेंको कर्टोरिम से विधायक थे और कांग्रेस की गोवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष थे, जब उन्होंने दिसंबर में पार्टी और राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;">लौरेंको ने बनर्जी को टीएमसी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में सूचित करने के लिए एक पत्र भेजा है लेकिन उसमें उन्होंने पार्टी छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से कांग्रेस में शामिल हुए माइकल लोबो ने लौरेंको को कांग्रेस में लौटने के लिए आमंत्रित किया. फिलहाल टिप्पणी के लिए लौरेंको से संपर्क नहीं हो पाया.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको के टीएमसी को छोड़ कर जाने पर पश्चिम बंगाल में टीएमसी की लोकसभा सांसद और एआईटीसी गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा ने बताया है कि ‘AITC को अलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाला एक पत्र मिला है. हमने पार्टी में उनका स्वागत किया था क्योंकि हमारे पास अनगिनत अन्य हैं. अब जबकि वह जाना चाहते हैं, हम उनके अच्छे होने की कामना करते हैं.'</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/sanjay-raut-said-shiv-sena-will-contest-10-to-15-seats-in-goa-will-tie-up-with-ncp-2039745"><strong>Goa Election 2022: संजय राउत बोले- गोवा में 10 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, NCP से करेगी गठबंधन</strong></a><br /> <br />बता दें कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा. जिसकी गिनती 10 मार्च को कराई जाएगी. वहीं इस बार गोवा में होने वाला विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है. जिसमें कांटें की टक्कर में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने होने जा रही हैं, वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी और टीएमसी को भी अपनी किस्मत आजमाते देखा जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/goa-assembly-election-2022-if-no-one-gets-majority-then-they-will-make-alliance-with-other-parties-shared-13-points-agenda-with-media-ann-2039719"><strong>Goa Election 2022: केजरीवाल बोले- किसी को बहुमत नहीं मिला तो दूसरी पार्टियों से करेंगे गठबंधन, जनता से किए ये 13 वादे</strong></a><br /><br /></p>
[ad_2]
Source link