Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेश

CM के काफिले पर थम गया ट्रैफिक तो भड़क गए मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, DC को लगाई फटकार

[ad_1]

CM Himanta Biswa Sarma Video: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को सड़क पर लगे जाम के लिए नागांव जिले के उपायुक्त को फटकार लगाई. दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, नागांव में सड़क की आधारशिला रखने के लिए गए थे. कार्यक्रम के बाद गुमोथागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर लगे जाम को देखकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए गुस्सा जाहिर किया, जिसका वीडियो भी सामने आया है. 

इस घटना को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मैंने यात्रा के दौरान लोगों को असुविधा न करने के निर्देश के बावजूद, यातायात रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई. 15 मिनट से अधिक समय तक NH को एम्बुलेंस सहित अवरुद्ध कर दिया था, यह VIP संस्कृति आज के असम में स्वीकार नहीं है.” 

#WATCH असम: मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने नागांव में सड़क की आधारशिला रखने के बाद गुमोथागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर लगे जाम को देखकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए गुस्सा ज़ाहिर किया। pic.twitter.com/DadxibI7L6


— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2022



बताया जा रहा है कि नागांव जिले के पुलिस प्रशासन ने असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के सुरक्षा उपायों के मद्देनजर नागांव कॉलेज के पास वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, जिस पर मुख्यमंत्री नाराज दिखे. वीडियो में मुख्यमंत्री कह रह रहे हैं, डीसी साहब ये क्या नाटक है, क्यों गाड़ियां रुकवाई हैं, क्या कोई राजा महाराजा आ रहा है, ऐसा मत करो. वीडियो क्लिप में आगे सीएम कह रहे हैं कि लोगों को कष्ट हो रहा है, पूरी गाड़ी को जाने दो. 

ये भी पढ़ें- 

Corona Cases In Delhi: कोरोना के नए मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में 20,718 केस दर्ज, 30 लोगों की गई जान

Corona Cases In Delhi: कोरोना के नए मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में 20,718 केस दर्ज, 30 लोगों की गई जान



[ad_2]

Source link