[ad_1]
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल से दो दिनों के भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं. वे पहले गुजरात पहुंचेंगे और अगले दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात होगी. गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन का भारत आना पिछले दो बार से टलता रहा है.
ABP News को सूत्रों ने बताया कि उनकी भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच FTA (Free Trade Agreement) पर बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा. यही नहीं, सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी, बोरिस जॉनसन के साथ बातचीत में भारत के आर्थिक अपराधियों का मसला भी उठा सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी विजय माल्या और नीरव मोदी का मामला प्रधानमंत्री जॉनसन के समक्ष उठा सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले साल दोनों नेताओं के बीच हुई वर्चुअल बातचीत में भी भारत ने इस मामले को उठाया था.
सूत्रों के मुताबिक बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन में बसे खालिस्तानी समर्थकों का भी मसला उठाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सकते हैं. भारत यात्रा के दौरान जॉनसन पहले 21 अप्रैल को गुजरात में साबरमती आश्रम भी जाएंगे. उनकी इस यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच कुछ अहम समझौते भी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में फिर पथराव, मौके पर RAF तैनात, पुलिस ने कहा- ये मामूली घटना
महाराष्ट्र में धार्मिक जगहों पर इजाजत के बाद ही लगाया जा सकेगा लाउडस्पीकर, विवादों के बीच उद्धव सरकार का बड़ा फैसला
[ad_2]
Source link