[ad_1]
Kapil Mishra on Loudspeaker: आज पूरे देश में बड़े ही धूम धाम से हनुमान जयंति का उत्सव मनाया जा रहा है. इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने राजधानी दिल्ली के क्नाट प्लेस के हनुमान मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया. पाठ करने के बाद उन्होंने लाउडस्पीकर विवाद पर बड़ा बयान दिया. कपिल मिश्रा ने कहा कि अलग लाउडस्पीकर बजना है तो सभी का बजे, किसी एक का ना बजे. साथ ही उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर पर सभी को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए.
भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश- कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा से जब देश में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, ”मैं साफ कहता हूं. अगर लाउडस्पीकर बजे तो सबका बजे, किसी एक का नहीं बजे. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है.” उन्होंने कहा, ”अब टेक्नोलॉजी का जमाना है. अगर आपका उद्देश्य सिर्फ नमाज के लिए लोगों को बुलाने का है तो आप मैसेज करिए, कॉल करिए या वॉयस मैसेज के माध्यम से बुला लीजिए. पहले लोगों के पास टेक्नोलॉजी नहीं थी, अलार्म नहीं था, इसलिए लोगों को तेज आवाज़ से बुलाया जाता था.”
दोनों ही होनी चाहिए. कोई एक क्यों रुकेगी- कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने आगे कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लाउडस्पीकर नहीं लगने चाहिए. रात के समय में लाउड स्पीकर बैन हैं, लेकिन फिर भी बजाए जाते हैं. मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का पालन होना चाहिए और अगर नहीं हो रहा है और छूट है तो सबको लाउड स्पीकर बजाने की छूट होनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, ”अगर अज़ान और हनुमान चालीसा एक ही वक्त पर हो रही हैं तो, दोनों ही होनी चाहिए. कोई एक क्यों रुकेगी. अजान हनुमान चालीसा के लिए नहीं रूकेगी और हनुमान चालीसा अजान के लिए क्यों रुकेगी?”
यह भी पढ़ें-
‘हेट स्पीच’ के मामलों पर भड़का विपक्ष, सोनिया गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी का जॉइंट स्टेटमेंट, कही ये बड़ी बात
राजस्थान के कांजी हाउस में बदइंतजामी का बोलबाला, पिछले 10 दिनों में 125 गोवंश ने तोड़ा दम
[ad_2]
Source link