Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेश

‘यह छिपा हुआ नहीं है कि मैं शरद पवार का आदमी हूं’, बोले संजय राउत, बीजेपी ने भी कसा तंज

[ad_1]

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बड़ा बयान जारी करते हुए सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि यह सबको पता है कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के आदमी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं, जिसने 2019 में महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी सरकार बनाने में मदद की.

शरद पवार के नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने और राउत की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कुर्क किये जाने का मुद्दा उठाने के एक दिन बाद संजय राउत की यह टिप्पणी आई है. BJP ने फौरन राउत पर तंज करते हुए कहा कि राज्य सभा सदस्य की टिप्पणी दर्शाती है कि वह अपनी पार्टी (Shiv Sena) के प्रमुख एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से कहीं अधिक पवार के करीबी हैं.

रावत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, ‘‘यह कोई छिपा हुआ तथ्य नहीं हैं कि मैं शरद पवार का आदमी हूं. शिवसेना में रहते हुए पवार के साथ मेरे संबंध नजदीकी हैं, यही कारण है कि हम यह सरकार गठित कर सकें.’’

वहीं, भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कोल्हापुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘संजय राउत ने स्वीकार किया है कि वह शरद पवार के आदमी हैं. अच्छा हुआ कि राउत ने स्वीकार कर लिया कि वह अपने पार्टी प्रमुख से कहीं अधिक पवार के करीब हैं.’’

ये भी पढ़ें- संसद का बजट सत्र संपन्न, लोकसभा स्पीकर ने कहा- ‘इस बार प्रोडक्टिविटी 129%, जल्द एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सभी विधानमंडल की कार्यवाही’

ये भी पढ़ें- IMF ने की मोदी सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना की तारीफ, कहा- ‘अन्न योजना’ ने भारत के लोगों को अत्यधिक गरीबी से बचाया

[ad_2]

Source link