[ad_1]
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि, महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस के साथ जाने के लिए समर्थन नहीं दिया था. उद्धव ठाकरे ने जनता के साथ गद्दारी की है. जनता से गद्दारी करने वाले नेताओं को जनता ही सबक सिखाएगी.
चुनाव परिणाम से पहले क्यों नहीं की सीएम की बात
उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजों के बाद ही उद्धव ठाकरे और शिवसेना को ढाई साल का सीएम पद का वादा कैसे याद आया. चुनावी मंच पर उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सामने ये बातें क्यों नहीं कहीं. सीएम जनता का पद है, इस पर अकेले में चर्चा का क्या मतलब था.
जेल से आकर बन रहे मंत्री
उन्होंने शिवसेना और एनसीपी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि, छगन भुजबल जेल में 2 साल रहने के बाद बाहर आए और उद्धव सरकार में मंत्री बन गए. वह आजादी की लड़ाई लड़ते हुए जेल नहीं गए थे. उन्होंने कहा कि दाऊद से संबंध रखने वाला नवाब मलिक जेल में है लेकिन सरकार में मंत्री बना हुआ है. NCP के महाराष्ट्र में जन्म होने के बाद से ही यहां जाति की राजनीति शुरू हुई.
विधायकों को घर क्यों
राज ठाकरे ने विधायकों को घर देने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि विधायकों को घर देने से पहले उन लोगों का फार्महाउस जनता के नाम कर दो. अगर घर देना ही है तो जरूरतमंदों को दो जो झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं.
करप्शन पर भी घेरा
राज ठाकरे ने यशवंत जाधव पर हुई कार्रवाई का मुद्दा उठाते हुए शिवसेना पर हमला किया. उनहोंने कहा कि पार्टी के कई नेता करप्शन में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि पहले परिवार को बताओ की BMC जाना बंद करें. पैसों का व्यवहार करोगे तो नोटिस आएगा ही.
ये भी पढ़ें
आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा, वृद्धा आश्रम की रखेंगे नींव
राज ठाकरे की उद्धव सरकार को धमकी- ‘मस्जिदों से हटवाएं लाउडस्पीकर, नहीं तो खुद हटाकर बजवाऊंगा हनुमान चालिसा’
[ad_2]
Source link