Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेश

मणिपुर में सियासी सरगर्मी तेज, विधानसभा अध्यक्ष और अन्य 4 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

[ad_1]

Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष युमनाम खेमचंद सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 13 सिंगजामेई विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि पूर्व मंत्री करम श्याम सहित चार अन्य उम्मीदवारों ने भी पहले चरण के मतदान के लिए बृहस्पतिवार को इंफाल पश्चिम जिले में अपना नामांकन दाखिल किया.

करम श्याम ने 20-लंगथबल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार कोंथौजम शरत सिंह ने 18-कोंठौजम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. अब तक एनपीपी के तीन, भारतीय जनता पार्टी के दो जबकि जनता दल (यूनाईटेड) के एक उम्मीदवार समेत कुल छह उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

मणिपुर विधानसभा की कुल 60 सीटों के लिए 27 फरवरी और तीन मार्च को दो चरणों में मतदान होगा. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख आठ फरवरी है, जबकि 11 फरवरी तक नामांकन वापस लिया जा सकता है.

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में बीजेपी ने 60 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. बीजेपी ने 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी टिकट दिया है. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह हिंगांग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मणिपुर के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा था कि मणिपुर में हमारी पार्टी में कोई विवाद नहीं है. हम दो-तिहाई बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- कार पर फायरिंग के बाद संसद में बोले असदुद्दीन ओवैसी – नहीं चाहिए Z कैटगरी की सुरक्षा, नफरत फैलाने वालों पर लगाइए UAPA

ये भी पढ़ें- ABP EXCLUSIVE: Navjot Sidhu का Amarinder Singh पर हमला, कहा- कप्तान खुद माफिया थे, हिस्सा लेते थे इसलिए निकाला गया

[ad_2]

Source link