Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेश

दिल्ली में तेज आवाज में स्पीकर बजाने पर हुई युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Delhi Murder: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में सिर्फ तेज आवाज में गाने बजाने पर एक युवक की हत्या कर दी गई. 30 साल के युवक बृजेश की हत्या के मामले में अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम सनी उर्फ पीढ़ी और सूरज है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रविवार शाम इन्होंने बृजेश नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी, इनके बीच विवाद ब्लूटूथ स्पीकर पर तेज आवाज में गाने सुनने पर शुरू हुआ था. मृतक बृजेश पेशे से ड्राइवर था.

ये भी पढ़ें – UP Election 2022: ममता बनर्जी सपा का प्रचार करने लखनऊ पहुंचीं, अखिलेश यादव ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

पुलिस को आपसी झगड़े की मिली थी सूचनादिल्ली पुलिस के मुताबिक रविवार शाम उन्हें गोविंदपुरी इलाके में एक युवक को चाकू मारने की कॉल मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पीड़ित को कुछ लोग अस्पताल लेकर जा चुके थे. पीड़ित बृजेश की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बृजेश अपने एक दोस्त जोसिम के साथ सड़क पर खड़ा होकर तेज आवाज में ब्लूटूथ स्पीकर पर गाने सुन रहा था. तभी वहां से गुजर रहे सनी और सूरज का इनसे तेज आवाज में स्पीकर बजाने को लेकर झगड़ा हो गया .

पुलिस के मुताबिक झगड़े के दौरान दोनों आरोपियों ने चाकू निकाल लिया और फिर जोसिम और बृजेश पर हमला कर दिया. हमले के दौरान चाकू बृजेश के सीने पर लगा जिसके बाद वह वहीं सड़क पर गिर गया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तारइस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत दो टीमें बनाईं और दोनों आरोपियों को गोविंदपुरी इलाके से ही धर दबोचा. लेकिन जिस तरीके से महज स्पीकर तेज आवाज पर बजाने को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई, उससे लोग दहशत में हैं.

ये भी पढ़ें – महंगाई-कोरोना को लेकर कांग्रेस पर वार, मेक इन इंडिया की बात, लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें