[ad_1]
Woman Molested In Auto: राजधानी दिल्ली (Delhi) में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार जारी है. हाल ही में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जेएनयू (JNU) की छात्रा के साथ अटेम्प्ट टू रेप के मामले को सुलझाया है, तो वहीं आज सुबह एसबीआई (SBI) बैंक की 24 साल की महिला असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के साथ एक ऑटो चालक (Auto Driver) द्वारा छेड़छाड़ करने के बाद लूट का मामला सामने आया है. घटना आज सुबह लगभग 6:30 बजे आउटर रिंग रोड पर आरटीओ के नजदीक हुई, जिसमें ऑटो चालक ने पहले महिला असिस्टेंट मैनेजर को दबोच लिया.
पीड़िता ने काफी जद्दोजहद के बाद खुद को बचाया और फिर उसके बाद ऑटो चालक महिला को चलते ऑटो से नीचे फेंक कर फरार हो गया. पुलिस ने इस बाबत एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है. दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर एक ऑटो चालक सवारी के तौर पर बैठी एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उसका सामान दो लूट लिया.
घटना आउटर रिंग रोड पर आईटीओ के नजदीक आज सुबह लगभग 6:30 बजे की है. उस समय घना कोहरा था और अंधेरा भी था. आउटर रिंग रोड पर घटनास्थल के आसपास दूर-दूर तक कोई मौजूद नहीं था. ऑटो चालक ने पेशाब करने का बहाना बनाया और ऑटो को एक किनारे रोक दिया. फिर थोड़ी दूर चला गया और वापस लौट कर आया. उसने महिला सवारी से ऑटो में बैठने को कहा.
जैसे ही ऑटो में महिला सवार हुई, तो चालक अपनी सीट से नदारद था. सवारी को कुछ समझ नहीं आया. जिसके बाद अचानक से ऑटो चालक बाएं तरफ से आता है और महिला सवारी पर झपट्टा मारकर उसे नीचे दबा देता है. उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करता है. पीड़िता खुद को बचाने के लिए ऑटो चालक का बाल पकड़ लेता है.
जिसके बाद महिला उसे धक्का देती है. किसी तरह से खुद को बचा भी लेती है. ऑटो चालक ऑटो को तेजी से दौड़ता है और कुछ दूरी पर उसे नीचे गिरा कर फरार हो जाता है. पीड़िता ने किसी तरह से एक बाइक सवार को रुकवाया और उससे मदद की गुहार लगाई. बाइक सवार के फोन से अपनी मां को फोन किया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पीड़िता ने कहा, ”आज सुबह शाहदरा से मैंने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो लिया था. शिव मंदिर से मैं ऑटो में सवार हुई थी. अच्छी बात यह रही कि जब मैं ऑटो में बैठी तो मेरी मम्मी ने ऑटो के नंबर का फोटो ले लिया था. ऑटोवाला पुराने पुल से होते हुए आउटर रिंग रोड पर ऑटो को लाया और फिर इस जगह पर ऑटो को रोका और कहा कि मुझे बाथरूम जाना है. सुबह कोहरा भी था और अंधेरा भी था. मैं भी ऑटो के बाहर खड़ी हो गई.”
पीड़िता ने बताया, ”थोड़ी देर में ऑटो चालक आया और कहा मैडम बैठिए चलते हैं. मैं सीट पर बैठ गई लेकिन ऑटोवाला अपनी सीट पर नहीं था. मैं कुछ समझ नहीं पाई तभी वह बांई तरफ से आया और मेरे ऊपर उसने झपट्टा मारा. मुझे नीचे दबा दिया. मैं काफी डर गई और किसी तरीके से अपने आप को बचाने का प्रयास करती रही. मैंने उसके बाल पकड़े और जोर से उसे धक्का दिया.”
आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 354/ 392 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. ऑटो चालक का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने ऑन कैमरा इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी है. बस इतना बताया है कि ऑटो का नंबर जांच करने के बाद इसके पहले मालिक का पता चला है, जिसने बताया कि वो ऑटो को आगे बेच चुका है. अभी ऑटो के चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Uddhav Thackeray के बयान के बाद Maharashtra की राजनीति में बवाल, Devendra Fadnavis ने किया पलटवार
Maharashtra कांग्रेस चीफ Nana Patole की सीएम Uddhav Thackeray को खत, कहा- फिल्म ‘Why I killed Gandhi’ पर लगे बैन
[ad_2]
Source link