जिला अधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने फतुहा के विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण।
बिनोद कुमार सिंह।
फतुहा।जिला अधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने फतुहा के विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण किया एवं सभी घाटों को दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिए। गंगा नदी का पानी का जल स्तर इस बार इतना बढ़ा हुआ था कि सभी लोग चिंतित थे कि घाटों का उचित व्यवस्था कैसे किया जाए। जब गंगा नदी का पानी का जल स्तर तीन चार फीट घटते ही अधिकारीगण निरिक्षण को पहुंचे। सभी घाटों पर अधिकारियों ने छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों को सुरक्षित और दुरूस्त करने का निर्देश दिए।और बताया गया कि सभी घाटों पर पुख्ता इंतजाम किया जाय।गंगा घाटों पर एनडीआरएफ की टीम, पुलिस फोर्स, गंगा किनारे गहरे में गहरे पानी को देखते हुए ब्रकेटिंग, लाईटिंग की उचित व्यवस्था, स्नान कर कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम, घाट किनारे जाने वाले राहुल का उचित व्यवस्था को अच्छी तरह से देख लेख कर सही समयानुसार तैयारी करना है। गंगा के विभिन्न घाटों पर छठ महापर्व को लेकर घाटों का निरिक्षण के लिए पहुंचे जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन, डी एस पी राजेश कुमार मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभारी अंचलाधिकारी पल्लवी मिश्रा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश द्वारा कटैया घाट, त्रिवेणी संगम घाट, मस्ताना घाट, कटैया घाट मौनिया घाट, महावीर घाट सिढी घाट, इस प्रकार दर्जनों घाटों का निरिक्षण किया गया।इस मौके पर मैनेजर सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा, समाजसेवी कपिलदेव प्रसाद, पूर्व वार्ड पार्षद संजय गोप, पूर्व वार्ड पार्षद दीपक कुमार, सुधीर कुमार, मोहम्मद राजू, संजीत कुमार, रवि कांत मिश्रा, मोहन पासवान, रामानंद पांडे के साथ बहुत सारे लोग मौजूद थे।