आज बात करते हैं कोटा स्थित विश्वकर्मा चौराहा के बगल में सड़क के किनारे अटल मैहर उर्फ नरेंद्र मेहर जो कराके की धूप में अपनी मेहनत अपना दुकान सड़क के किनारे अपने परिवार के साथ एवं छोटे बच्चों को भी अपने साथ रखते हुए दुकान चलाता है पूरे कोटा के अंदर सबसे सस्ते तरबूज और स्वादिष्ट मीठा देने का पूरा वादा करता है वास्तव में सही एवं सत्य है जो कोटा के अंदर इतनी मेहनत कर अपनी जिंदगी को गुजार रहा है अटल का दिल अटल बिहारी से कम नहीं वह भी अपने आप को अटल बिहारी जैसा तुलना करता है लेकिन क्षेत्र अलग-अलग है या व्यवसाय में