[ad_1]
Tableau on Rajpath: भारत में आज 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. देशभर में इस खास मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. लेकिन राजधानी दिल्ली के राजपथ में मानों देश का हर रंग उतर आया हो. राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कई राज्यों और उनकी संस्कृति कि अनोखी झलक देखने को मिली. जिसमें लोगों ने एक ही जगह बैठकर काशी विश्वनाथ से लेकर हेमकुंठ साहिब तक के दर्शन कर लिए.
हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी के मौके पर मनमोहक झांकियां देखने को मिलीं. उत्तराखंड स्थित हेमकुंठ साहिब की झांकी देखने लायक थी, जिसमें डोबरा चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर को भी दिखाया गया.
इतना ही नहीं यूपी की एक विशेष झांकी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन भी लोगों को करवाए. इस दौरान राजपथ पर बैठे लोग इस झांकी को देख मंत्रमुग्ध हो गए. साथ ही करोड़ों लोगों ने टीवी पर इसका लुत्फ उठाया.
हरियाणा का झांकी में खेलों को सबसे ऊपर दिखाया गया. क्योंकि हर बार खेलों में हरियाणा नंबर वन रहा है. हरियाणा की झांकी का थीम ‘खेल में नंबर वन’ था. इसमें हरियाणा के कुछ बड़े खिलाड़ी भी नजर आए.
गणतंत्र दिवस की इस परेड में मेघालय की भी खूबसूरत झांकी दिखाई गई. इस झांकी में एक महिला को बांस की टोकरी और कई बांस के उत्पादों को बुनते हुए दिखाया गया.
इसी तरह खूबसूरत और भव्य दिखने वाली इन झांकियों ने हर किसी का मन मोह लिया और राजपथ को अपने रंगों से भर दिया. लोगों को लग रहा था कि वो पूरे भारत की सैर एक ही जगह बैठकर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें –
Republic Day 2022 Live: राजपथ पर सैन्य शक्ति के बाद अब दिखी संस्कृति की झलक, दुनिया ने देखा भारत का अभिमान
Republic Day 2022 Live: राजपथ के ऊपर भारतीय वायुसेना की गरजना, फ्लाई पास्ट में पहली बार दिखा अद्भुत नजारा
[ad_2]
Source link