[ad_1]
Shahid Kapoor Mistakes: जर्सी (Jersey) का प्रमोशन करते बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जब मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के साथ कपिल के शो ‘द कपिल शर्मा’ ( The Kapil Sharma Show) शो में पहुंचे तो एक्टर ने खुद से जुड़े कई राज़ से पर्दा उठाया. शाहिद कपूर ने बताया की कैसे शुरुआती दिनों में उनके भोलेपन का फायदा उठा लिया जाता था. उस दौर में शाहिद कुछ डायरेक्टर्स की बातों में कुछ यूं फंस जाया करते थे, कि उनको जो फिल्में नहीं करनी होती थी वो भी प्रेशर में आकर उनको करनी पड़ जाती थी. इस पूरे किस्से को जानने के लिए पढ़िए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.
दरअसल हाल ही में जब अपनी फिल्म जर्सी का प्रमोशन करने शाहिद कपूर कपिल के सेट पर पहुंचे तो ये शाम खूब धमाकेदार रही. साथ ही हमें शाहिद से जुड़े कुछ किस्से भी सुनने को मिले. बातों ही बातों में जब कपिल शर्मा ने शाहिद कपूर से सवाल किया कि क्या आप कभी रियल लाइफ में प्रोमिस करके फंसे हैं. मतलब किसी ऐसी फिल्म के लिए पहले तो हां करदी पर बाद में रियलाइज हुआ कि ये तो गलती हो गई ? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा – आई विश की मैं फंस जाता, लेकिन मैने वो फिल्में कर लीं, कई बार मैंने इन गलतियों को भुगता है. पहले हां बोल कर दोबारा ना नहीं कह सकते.
इस बात पर जब सब खूब हंसने लगे तो शाहिद कपूर ने अपनी बात को कंप्लीट करते हुए कहा कि – पर ये लाइफ की बहुत बड़ी बात है, कि जितने शरीफ लोग होते हैं उन्हें ना बोलना आता नहीं है, और उस चक्कर में वो बहुत सफर करते हैं. इस बात में कभी शरीफ मत बनो जब ना बोलना है खुलकर ना बोलो. तब जाकर शाहिद ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन एक्टर के लिए एक बात कही, एक्टर ने आगे कहा – कि ये लोग जानते हैं कि ये शरीफ सा है, इसपर प्रेशर डालकर बोलूंगा तो ये कर लेगा, और लोग इस चीज का फायदा उठाया करते थे.
मजाक मजाक में पहली बार शाहिद ने अपने साथ हुए इस किस्से को फैंस के साथ शेयर किया और उनसे कहा जिस चीज पर लगता है कि वो आपके लिए ठीक नहीं है उसपर ना बोलना सीखिए.
[ad_2]
Source link