Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
मनोरंजन

कपिल के शो में पहुंचीं शिल्पा शेट्टी के साथ कॉमेडियन ने किया कुछ ऐसा,एक्ट्रेस ने मार दिया धक्का

[ad_1]

टीवी जगत के जानेमाने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में इस हफ्ते लंबी चौड़ी स्टार कास्ट पहुंचने वाली है. सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो जारी किए हैं जिसमें बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), कृति सेनन (Kriti Sanon), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala), बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), रैपर बादशाह (badshah) और राइटर मनोज मुंतशिर, कपिल के शो में मेहमान बनते दिख रहे हैं. हालांकि ये सभी स्टार कास्ट एक ही एपिसोड में नहीं दिखाई देंगे.
शिल्पा, बादशाह और मनोज यहां अपने रिएलिटी ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ (Indias Got Talent) का प्रमोशन करने पहुंचने वाले हैं.  सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर जो प्रोमो रिलीज़ किया है उसमें कपिल सबके साथ खूम मस्ती करते दिख रहे हैं.वहीं इस दौरान मस्ती-मस्ती में कपिल ने कुछ ऐसा कर दिया कि शिल्पा ने उन्हें धक्का मार दिया. दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि जैसे ही शिल्पा, बादशाह और मनोज  के साथ सेट पर आती हैं तभी कपिल आगे बढ़कर एक्ट्रेस के पैर  छूने लगते हैं. जैसे कपिल , शिल्पा के पैर छूने के लिए झुकते हैं तभी शिल्पा हल्की सी पीछे हट जाती हैं और उन्हें पीछे कर देती हैं.  हालांकि ये सब मज़ाक में होता है इसके बाद दोनों साथ में डांस करने लगते हैं.वैसे में वीडियो में आप देखेंगे कि शिल्पा भी कपिल की ट्वीट कॉन्ट्रोवर्सी पर उनकी खिंचाई कर रही हैं.

टाइगर ने की कपिल की बोलती बंद…सोनी टीवी ने एक और प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें आने वाले एपिसोड की शानदार झलक भी दिखाई दे रही हैं. टाइगर श्रॉफ अपने जवाब से कपिल शर्मा की बोलती बंद करते दिख रहे हैं. दरअसल, बातचीत के दौरान कपिल शर्मा कहते हैं ‘टाइगर क्या आपने साजिद भाई को नहीं कहा कि मैं कृति के साथ फिल्म कर रहा हूं जो 55 किलो की है, जबकि मैं जिम में 250 को वजन उठा लेता हूं. तो फिल्म में और हीरोईन डालो’. इस पर टाइगर श्रॉफ ने मजेदार जवाब देकर कपिल  की बोलती बंद कर दी. टाइगर ने कहा  ‘इतनी अच्छी बॉडी होकर भी क्या फायदा मुझे एक ही हीरोइन मिलती है, जबकि कुछ-कुछ लोग ऐसे बैठे हैं यहां जो कॉमेडियन होकर भी तीन – तीन हीरोइन के साथ काम करते हैं.’ जैसे ही टाइगर ने ये जवाब दिया कपिल इधर-उधर देखने लगे और उनकी बोलती बंद हो गई.



इन पाकिस्तानी सीरियल्स में चुराई गई बॉलीवुड फिल्मों की कहानी, यकीन नहीं तो ख़ुद दे लें

[ad_2]

Source link