एक महीना से टेक्नीशियन के अभाव में फतुुहा सीएचसी में एक्सरे मशीन बंद पड़ा है
एक्सरे मशीन बंद रहने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिनोद कुमार सिंह।
पटना फतुुहा प्रखंड क्षेत्र में फतुुहा शहर में स्थित एकमात्र फतुहा सीएससी है जिसमें वर्षों से लगा एक्सरे मशीन एक (01) महीने से टेक्नीशियन के अभाव में बंद पड़ा हुआ है।जिसको कोई देखने बाला नहीं है।जिस कारण रोगियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।पदाधिकारी लोग की इस पर कोई ध्यान नहीं है। बह लोग अपना ड्यूटी बजाकर चले जाते हैं। इसका भुगताना मरीज को भुगतना पड़ता है। फतुुहा शहर स्थित सीएससी में 15 पंचायतों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन इलाज करवाने आते हैं। जिसमें प्रतिदिन दर्जनों रोगियों को सीएससी में लगे एक्सरे मशीन से एक्सरे की सुविधा प्रदान की जाती थी।पर पिछले एक माह से टेक्नीशियन के अभाव में एक्सरे मशीन बंद पड़ा है। बताते चलें की दुर दराज गांव से लोग एक व्यक्ति भाडा 50रूपा आने का और 50रूपया जाने का खर्च कर सीएचसी पहुंचते हैं।जिसकी मरीज के साथ एक परिजन भी होते हैं उसे इस रोज मरा की जिंदगी में एक्सरे मशीन बंद रहने से कितना मरीज को परेशानियां का सामना करना पड़ता होगा जो समझ सकते हैं।इस सम्बंध में पूछे जाने पर फतुुहा सीएचसी चिकित्सा प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया की इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है, टेक्नीशियन मैन को आते ही एक्सरे मशीन चालू हो जाएगा।