Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
क्राइम देश विदेश ब्रेकिंग न्यूज़

ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एन जी ओ संचालक बैकुंठ शर्मा गिरफ्तार

ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एन जी ओ संचालक बैकुंठ शर्मा गिरफ्तार

बिनोद कुमार सिंह।
फतुहा । फतुहा में ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करने बाला गिरफ्तार।फतुुहा देवी चक मोहल्ला से एन जी ओ के द्वारा महिलाओं को रोजगार के नाम पर ऋण दिलाने के नाम ठगी करने वाला एन जी ओ संचालक बैकुंठ कुमार शर्मा को फतुहा पुलिस ने पीड़ित महिला के निशान देही पर गिरफ्तार कर लिया है।इस सम्बंध में ठगी की शिकार हुई पीड़ित महिला बाढ़ निवासी सुजीत वर्मा की पत्नी गीता देवी ने मंगलवार को फतुहा थाना में लिखित आवेदन दिया है। पीड़िता नेइस सम्बंध में बताई श की मोकामा निवासी बैकुंठ कुमार शर्मा वर्षो से बाढ़ में एक एन जी ओ के नाम से कार्यालय खोल रखा था जिसके माध्यम गीता देवी , लगन कुमार ,लक्ष्मी कुमारी ,अनिता देवी समेत कई महिलाओं से रोजगार के लिए ऋण दिलाने के नाम पर संचालक ने तीन लाख तीन हजार सात सौ रुपया ठग कर वहां से अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गया था । इस सम्बंध में पीड़ित महिलाओं को जैसे ही पता चला कि ठगी करने वाला एन जी ओ संचालक अपना ठिकाना बदलकर फतुहा देवीचक मोहल्ला में अपना कार्यालय खोल रखा है।पीड़ित महिलाएं संचालक के खोजबीन में सोमवार की शाम में फतुहा देवी चक कार्यालय पहुच गई।महिलाओं को झुंड देख एन जी ओ संचालक घवरा गया और इसने फतुहा थाना को सूचना दी। जब फतुहा पुलिस घटना स्थल पर पहुची और पीड़ित महिलाओं से पूछताछ किया तो माजरा कुछ और निकला।पुलिस तुरंत संचालक गिरफ्तार कर थाना ले आई।थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत आगे की करवाई की जाएगी। इस मामले में समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हो पाई थी।