आगामी छठ को लेकर घाटों का निरिक्षण ।
बिनोद कुमार सिंह।
फतुहा। आगामी छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग होने के बाद लगातार अंचल सह प्रखंड एवम नगर परिषद फतुहा के पदाधिकारियों द्वारा गंगा नदी घाट का निरीक्षण किया जा रहा है। नगर परिषद फतुहा के सिटी मैनेजर साकेस कुमार सिन्हा के द्वारा फतुहा के विभिन्न घाट नदी घाट मोजीपुर,महावीर घाट,त्रिवेणी घाट सम्मसपुर,कटैया घाट दरियापुर,बिंदेश्वरी घाट मकसूदपुर का निरीक्षण किया गया। सिटी मैनेजर ने कहा की 24 घंटा के अंदर गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है। कटैया घाट में गंगा नदी का पानी फुटपाथ से मात्र तीन सीढ़ी दूर है। गंगा नदी का पानी घटते ही छठ घाट की तैयारी के लिए तेजी से कार्य किया जाएगा। समाजसेवी कपिलदेव प्रसाद शिक्षक ने कहा कि छठ घाटों की तैयारी में स्वच्छता, चिकित्सा,यातायात व्यवस्था,घाटों पर नियंत्रण कक्ष एवं वाच टावर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।इसके अलावा आपदा प्रबंधन,बिजली व्यवस्था,ध्वनि विस्तारक यंत्र,सीसीटीवी कैमरा,शौचालय,चापाकल,यूरिनल की व्यवस्था किया जाना चाहिए। साथ ही घाटों पर पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय,स्वच्छ पेयजल की सुविधा,प्रयाप्त संख्या में चेंजिंग रूम,छठ व्रतियों के ठहरने हेतु यात्री शेड,घाटों के पास वाहन पार्किंग की सुविधा की जानी चाहिए। गंगा नदी घाटों की बैरिकेटिंग एवम लाल झंडा से चिन्हित किया जाना चाहिए। छठ घाट के पूजा समिति के सदस्यों को बुलाकर कमेटी गठित करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। क्योंकि कमेटी के पदाधिकारियों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। मौके पर नगर परिषद फतुहा के प्रधान सहायक विनय शंकर मौजूद थे।