[ad_1]
<p style="text-align: justify;">अपनी मधुर आवाज से हर किसी के दिलों पर राज करने वालीं बॉलीवुड की पॉपुलर गायिका अलका याग्निक 20 मार्च को हर साल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. अलका याग्निक ने बीते कई सालों में बॉलीवुड में अपनी अवाज में एक से बढकर एक गाने दिए हैं. अलका का जन्म 20 मार्च 1966 को कोलकता में हुआ, आज दुनियाभर के लोग उनके फैन हैं. अलका एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं, ऐसे में उन्होंने अपनी मां शुभा याग्निक से शास्त्रीय संगीत सीखा और छोटी सी उम्र में ही गाना गाना शुरू कर दिया था. बता दें महज 6 साल की उम्र में अलका याग्निक ने अपना पहला गाना गया था. अपनी मां के संग अलका 10 साल की उम्र में मुंबई आ गईं और उन्होंने फिल्ममेकर राज कपूर से मुलाकात की. उनकी आवाज राज कपूर को काफी पसंद आई और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल से उन्होंने मिलवाया.</p>
<p style="text-align: justify;">उसके बाद अलका ने 14 साल की उम्र में पायल की झंकार का थिरकत अंग लचक झुकी गाना गाया था. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अलका याग्निक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं. दरअसल अलका ने शिलॉन्ग के एक बिजनेसमैन नीरज कपूर संग साल 1989 में शादी कर ली. हालांकि वो शादीशुदा होने के बाद भी बीते 27 सालों से अपने पति से अलग रह रही हैं. लेकिन सबसे मजेदार बात तो ये है कि शादी के बाद दूर रहने की वजह कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है बल्कि दोनों का काम है. अलका याग्निक की लव स्टोरी बहुत ही ज्यादा दिलचस्प है. रेलवे स्टेशन पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. साल 1988 में अपने माता-पिता से अलका ने शादी के बारे में बात की.</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/FgBu2c7uBqw" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;">अलका और नीरज के रिश्ते से उनके परिवार वालों को कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन सिर्फ इस बात की चिंता थी कि अलका के करियर का क्या होगा. दरअसल अलका और उनके पति दोनों का ही अलग-अलग काम था. ऐसे में घर वालों को ये लगता था कि कहीं रिश्ते में आगे चलकर कोई परेशानी ना आ जाए. लेकिन शादी के लिए दोनों ने घरवालों को मनाया. अलका शादी के बाद जहां ज्यादातर समय मुंबई में रहीं तो वहीं नीरज भी शिलॉन्ग में अपना बिजनेस संभाल रहे थे. समय निकालकर कभी-कभी दोनों एक दूसरे से मिलने जाया करते हैं. अलका और नीरज के बीच दूर रहने के बावजूद भी काफी अच्छे संबंध रहे. दोनों की एक बेटी भी है, जिसकी शादी हो चुकी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="शाहरुख खान इस चीज से बहुत जल्दी हो जाते हैं दुखी, नहीं चाहते लोग करें उन्हें नापसंद" href="https://www.abplive.com/entertainment/shah-rukh-khan-said-disrespect-hurts-him-alot-revealed-in-the-anupam-kher-show-2084631" target="">शाहरुख खान इस चीज से बहुत जल्दी हो जाते हैं दुखी, नहीं चाहते लोग करें उन्हें नापसंद</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="भाबी जी घर पर हैं: चुस्तारे की चाल पड़ी उल्टी तो रुसा के सिर पर तानी बंदूक, जानें आगे क्या होगा?" href="https://www.abplive.com/entertainment/television/bhabi-ji-is-ghar-par-hai-when-saxena-ji-aka-chutare-s-gun-pointed-at-rusa-head-what-will-happen-next-2084573" target="">भाबी जी घर पर हैं: चुस्तारे की चाल पड़ी उल्टी तो रुसा के सिर पर तानी बंदूक, जानें आगे क्या होगा?</a></strong></p>
[ad_2]
Source link