Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेश

DDMA: कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिल्ली के सभी स्कूल खुले रहेंगे

[ad_1]

<div>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी कि दिल्ली के स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर स्कूल में कोविड नियमों का कड़ाई से पालन हो. दरअसल इस सत्र में स्कूल खुलने के कुछ ही हफ्ते बाद स्कूल से संक्रमण की खबरों से चिंता पैदा हो गयी है. जबकि कोविड महामारी के कारण पिछले दो साल बाद स्कूल खुले हैं.</p>
</div>
<p id="m_-5394400530466125600m_4841838916977596427gmail-pstory" style="text-align: justify;"><br />विशेषज्ञ शिक्षण नुकसान का हवाला देते हुए स्कूल को बंद करने के विरूद्ध चेतावनी दे रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, &lsquo;&lsquo;स्कूल बंद नहीं किये जाएंगे और ऑफलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. हर स्कूल में सभी मामलों की रिपेार्ट शिक्षा विभाग को देने को कहा गया है , उनसे यह भी सुनिश्चित करने कहा गया है कि कोविड नियमों का कड़ाई से पालन हो. वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्कूलों की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं.&rsquo;&rsquo;<br /><br />दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को अपनी एक बैठक मे विशेषज्ञों के साथ सलाह-मशविरा कर स्कूल के लिए पृथक मानक संचालन प्रक्रिया लाने का फैसला किया. उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बैठक में दिल्ली में कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई, DDMA ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य करने और उल्लंघनकर्ताओं पर 500 रूपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है.</p>
<div class="article-data _thumbBrk uk-text-break">
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी जहांगीरपुरी में तोड़फोड़ को वृंदा करात ने बताया असंवैधानिक, बोलीं- फैसला लागू कराने आयी" href="https://www.abplive.com/news/india/jahangirpuri-demolition-bulldozer-continued-even-after-sc-order-brinda-karat-said-action-was-anti-constitution-2106281" target="">सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी जहांगीरपुरी में तोड़फोड़ को वृंदा करात ने बताया असंवैधानिक, बोलीं- फैसला लागू कराने आयी</a></strong></p>
<p><a title="रिजर्वेशन के बाद भी बुजुर्ग को नहीं मिली सीट, 14 साल बाद रेलवे को देना होगा जुर्माना!" href="https://www.abplive.com/news/india/railways-have-to-pay-1-lakh-fine-to-passenger-who-not-get-seat-despite-of-reservation-2106245" target=""><strong>रिजर्वेशन के बाद भी बुजुर्ग को नहीं मिली सीट, 14 साल बाद रेलवे को देना होगा जुर्माना!</strong></a></p>
</div>
<section class="new_section">
<div class="uk-text-center uk-background-muted uk-margin-bottom">
<div class="uk-text-center">&nbsp;</div>
</div>
</section>
<p id="m_-5394400530466125600m_4841838916977596427gmail-pstory" style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

[ad_2]

Source link