Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश

गौशाला में अब गोबर से बनेगी लकड़ी, पोद्दार परिवार ने उपलब्ध कराया मशीन

झुमरीतिलैया। श्री कोडरमा गोशाला समिति को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से झुमरीतिलैया शहर के अड्डी बंगला रोड श्याम बाबा पथ निवासी पोद्दार परिवार के द्वारा गौशाला समिति को गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन सौंपी गई है। इसकी जानकारी देते हुए पोद्दार परिवार के आयुष पधार ने बताया कि यह मशीन मशीन उनके दादा स्वर्गीय भैरव बक्श जी पोद्दार, दादी कृष्णा देवी पोद्दार एवं गौशाला समिति के पूर्व सचिव पिता स्व विजय कुमार पोद्दार  की स्मृति में भेंट किया गया है। आयुष ने बताया कि इस मशीन को रायपुर से मंगवाया गया है इस मशीन की अनुमानित कीमत एक लाख 60 हज़ार रुपये है। इस मशीन से अलग-अलग आकृति के लकड़ी 10% लकड़ी के बुरादे और गोबर से तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन से निश्चित रूप से गौशाला की आमदनी में वृद्धि होगी जिससे गौशाला पर आर्थिक बोझ में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन के जरिए 10 से 15 सेकंड में एक लकड़ी तैयार किया जा सकेगा। गोबर से बने लकड़ी का उपयोग जिले के विभिन्न होटल, पूजा पाठ, मुक्तिधाम आदि स्थानों पर किया जा सकेगा।