Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश

परसरमा PSS के निर्माण काल से ही लगातार समस्या रही है ।

आज कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूति प्रमंडल , सुपौल से उनके कार्यालय में मिलकर परसरमा PSS का लगातार लाइन बाधित रहने के संबंध में बात किया और इसके समाधान के लिए एक ज्ञापन दिया ।
33/11 KV PSS परसरमा से जुड़े उपभोक्ताओ का बिजली आपूर्ति अक़्सर बाधित रहा करता है । हल्की सी हवा और बारिश होने पर 33 हजार लाईन बधित हो जाता है और उसे सही करने में 24 घंटे से 72 घंटे तक का समय लग जाता है । हल्की सी वारिस हवा के कारण 10 जुन को रात 11 बजे से 13 जुन सुबह तक लाइन बंद रहा था । ऐसी समस्या इस PSS के निर्माण काल से ही लगातार लगी रही है ।
33 KV लाइन बाधित रहने का मुख्य कारण सुपौल से परसरमा आने वाली 33 हजार लाईन का घने पेड़ और बाँस के इलाके से हो कर गुजरना है ।

इसके समाधान के लिए हमने मांग किया है कि सुपौल शहर के वीणा रोड स्थित 33/11 KV PSS से परसरमा PSS तक सुपौल – सहरसा मुख्य सड़क किनारे से नया 33 हजार लाईन बनाया जाय और इस संबंध में कार्य योजना बना कर मुख्यालय भैजा जाय ताकि इस इलाके की समस्या सदा के लिए समाप्त हो सके ।