Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना: महिलाओं की हुई निःशुल्क जाँच

मोतिहारी, जिले के विभिन्न प्रखण्डों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई है । जिसके तहत महिलाओं का वजन,बीपी, एचआईवी,ब्लड शुगर के साथ कोविड टीकाकरण भी किया गया है। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदापुर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत 100 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की मुफ्त प्रसव पूर्व जांच की गई।  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहनी और प्रखंड प्रबंधक केयर इंडिया नारायण सिंह की देखरेख में डॉ सीमा, डॉ मरियम, डॉ प्रियदर्शनी के द्वारा जांच की गयी । इस दौरान उनसभी की बीपी और वजन जीएनएम विभा कुमारी, ऊंचाई की जांच और पंजी संसाधन जीएनएम रिंकू कुमारी, दवा वितरण और सुरक्षित मातृत्व पुस्तिका वितरण रिंपी बर्मा, परिवार नियोजन परामर्श उषा कुमारी ,सीवीसी , एचआईवी, शुगर की जांच लैब टेक्नीशियन कमरे आलम और मधुर कुमार के द्वारा की गयी।इस दौरान महिला चिकित्सकों व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार नियोजन के तरीकों से महिलाओं को अवगत कराया गया। वैसी गर्भवती महिलाएं जिन्होंने जागरूकता के अभाव में दूसरे डोज़ का कोविड टीकाकरण नहीं कराया था, उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा कोविड से सुरक्षा के प्रति आवश्यक जानकारी देते हुए  दूसरे डोज़ का कोविड टीकाकरण किया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश साहनी ने बताया कि मौके पर महिला चिकित्सकों के समझाने पर गर्भवती व धात्री महिलाओं का कोविड19 का टीकाकरण किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं को कोरोना के टीकाकरण से सुरक्षा प्रदान होगी। गर्भवती महिलाओं को साफ- सफाई के साथ अपनी सेहत का पूरा ख्याल स्वयं रखना चाहिए।डॉ मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय मे जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए व अनचाहे गर्भ ठहरने से रोक के लिए ,साथ ही साथ बच्चा पैदा करने के साथ ही तुरंत पुनः प्रेग्नेंसी की  समस्याओं से बचाव के लिए गर्भवती, व धात्री महिलाओं को परिवार नियोजन की विभिन्न संसाधनों यथा, कन्डोम, माला डी, अंतरा, कॉपर टी, एवं नसबंदी, जैसे परिवार नियोजन के स्थायी व अ स्थायी साधनों की  जानकारी दी lडॉ प्रियदर्शनी व डॉ नरेंद्र निषाद ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन एवं कैल्सियम की गोली का उचित मात्रा में सेवन करना जरूरी है। तभी गर्भावस्था के दौरान महिलाओं व उनके गर्भस्थ  बच्चे का उचित शारीरिक व मानसिक विकास होता है।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहनी ,  केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक, नारायण सिंह, सहित महिला चिकित्सक, ए एन एम व  महिलाएं उपस्थित थीं।
Attachments area