Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेश ब्रेकिंग न्यूज़ लोकल ख़बरें

ग्यारह माह बीतने के बाद भी नही बन पाया लोहा पुनपुन नदी पर टूटा पुल ।फतुहा वासीयों में आक्रोश

ग्यारह माह बीतने के बाद भी नही बन पाया लोहा पुनपुन नदी पर टूटा पुल ।फतुहा वासीयों में आक्रोश
बिनोद कुमार सिंह
पटना फतुहा गोबिंदपुर से एक बड़ी खबर फतुुहा समसपुर त्रिवेणी संगम घाट को जोड़ने वाली पुनपुन नदी पर बना पुल जो कि भाड़ी वाहनों के दवाब से ग्यारह माह पूर्व टूट चुका है।अब तक नहीं बन पाया है इस बात को ले फतुहा वासियों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है इस पुल निर्माण के लिए हमलोग स्थानीय विधायक सांसद , मंत्री से लेकर उप मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके है लेकिन इन नेताओं से अबतक आश्वासन कुछ नही मिल पाया है।जिसके बजह से लोग परेशान है।लोहा पुल को टूटने से सबसे ज्यादा परेशानी फतुहा वासी को श्मशान घाट आने जाने में हो रही है।पांच मिनट के रास्ता को तय करने में लोगो को किरीब एक घण्टे लग रहा है। रास्ता घूम कर श्मशान जाने में तीन किलोमीटर दूरी बढ़ जाती है। दूसरे समस्या यह है कि फतुहा गंगा घाट पर स्थित त्रिवेणी संगम जहां प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु प्रतिदिन गंगा स्नान करने जाते है जो कि ठीक पुल के पार उन्हें भी तीन किलोमीटर की दूरी तय कर त्रिवेणी संगम पहुचना पड़ रहा जिससे श्रद्धालुओं काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा ।दूरी से बचने के लिए श्रद्धालु अपने जान को जोखिम में डालकर वहां के लोग पुल के इस पार से उस पार टूटे पुल पर जाने के लिए मिट्टी से और बांस से मरम्मत कर त्रिवेणी घाट जा रहे।इस हाल में कभी भी कोई बड़ी हादसा हो सकता है। क्योंकि आज दिन कोई न कोई पर्व और गंगा स्नान का भीड़ उमरती हुई आती जाती रहती है।बताते चले कि फतुुहा गोविंदपुर और समसपुर पुनपुन नदी पर आने जाने के लिए सैकड़ो वर्ष अंग्रेज जमाने का बना पुल 20 मई को भाड़ी वाहन कोयला से लदा ट्रक के दवाब से पुल टूट गया था और पुल पार करने में कोयला भड़ा ट्रक पलट गया था।अबतक इस पुल निर्माण के लिए कोई करवाई नही हो पाई है। इसको लेकर फतुुहा बासियों में आक्रोश व्याप्त है।ऐसे देखा जाय तो इस पुल से फतुुहा के दक्षिण ,पूर्व और पश्चिम के हजारों गांवों के लोगों का त्रिवेणी संगम घाट पर और शमशान घाट आना जाना होता है।क्योंकि पुनपुन पुल के उस पार ही वावन भगवान् का त्रिवेणी संगम घाट स्थित है और उसी पार शमशान घाट स्थित है।फतुुहा बासी तो अब किसी नेता विधायक मंत्री से यह मांग करना भी अब नगवारा समझते हैं ,लोग भुल गए हैं क्योंकि किसी के कान में यह बात नहीं सुनाई पर रही है।यह समस्या फतुुहा बाषियों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जा रहा है।