Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
मनोरंजन

90s के इन गानों पर खुद को पैर थिरकाने से रोक नहीं पाएंगे आप

[ad_1]

यूट्यूब (Youtube) के जमाने में आए दिन हर दूसरा सिंगर अपने नए गाने के साथ ट्रेंडिंग लिस्ट (Trending Song List) में शामिल होता नजर आता है. लेकिन 90s के दौर में बॉलीवुड फिल्मों (90s Song List) के कुछ ही सॉग्स होते थे, जो पार्टी की रौनक बढ़ाया करते थे. जिनके धुन पर दर्शक नाचा करते थे. ट्रेंडिंग लिस्ट में चल रहे गाने कुछ ही दिनों में इस भीड़ में गायब हो जाते हैं. लेकिन 90s के जगत के यह सुपरहिट सॉन्ग अगर आज भी किसी पार्टी में बज जाएं, तो लोगों के पैर थिरकते देर नहीं लगती. जिन्हें डांस नहीं आता वह भी इन गानों पर ठुमके लगाने लग जाते हैं. आइए इस लिस्ट में देखते हैं वह चुनिंदा गाने जिन्होंने अपनी धुन पर उस दौर लोगों को तो नचाया ही साथ ही आज भी अपनी धुन पर लोगों को नचाते दिख रहे हैं.
 
ढोली तारो (Hum Dil de chuke Sanam)
सलमान खान ऐश्वर्या राय की हिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम के इस गाने पर आज भी लोग नवरात्रि में कदम थिरकाते नजर आते हैं.

 
रमता जोगी (Taal)
ए आर रहमान की धुन पर अलका याग्निक और सुखविंदर सिंह का गाया यह गाना आज भी लोग गुनगुनाते नजर आते हैं इसकी धुन आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देती है.

 
छम्मा छम्मा (China gate)
क्यों हो गई ना पुरानी यादें ताजा. चाइना गेट में उर्मिला मातोंडकर के इस गाने पर आज भी लोग दिल हार जाते हैं.

 
कोई मिल गया (Kuch Kuch hota hai)
शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी की तिकड़ी को इस फिल्म में खूब पसंद किया गया था उनके हर एक गाने हर एक सीन ने लोगों के दिल में आज तक जगह बनाई हुई है.

 
छैया छैया (Dil se)
बॉलीवुड में मलाइका अरोड़ा का यह आइटम सॉन्ग उनके करियर की पहचान बना हुआ है,, इस सॉन्ग के बाद कोई शायद ही ऐसा सॉन्ग आया हो जिससे मलाइका को इतनी लाइमलाइट मिली हो. आज भी छैया छैया गाने पर शो में लोग  परफॉर्म करते नजर आते हैं.

[ad_2]

Source link