Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
क्राइम ब्रेकिंग न्यूज़

सुशासन की सरकार में प्रशिक्षू दरोगा अपराधी के निशाने पर

उदाकिशुनगंज : बैखौफ बदमाशों ने दरोगा को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल।

घायल दरोगा को पीठ में लगी है गोली।

घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी, एसपी सहित वरीय पुलिस अधिकारी उदाकिशुनगंज पहुंचे।

घायल दरोगा का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार।

पुलिस ने घटनास्थल से बाइक और चप्पल किया बरामद।

फोटो -धायल दरोगा

उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।

उदाकिशुनगंज के बराही आनंदपुरा पंचायत अन्तर्गत नेमुआ गांव में शनिवार को बैखौफ अपराधीयो ने पुलिस टीम पर हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में एक प्रशिक्षु दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल दरोगा का नाम पप्पू कुमार बताया गया है।बदमाशों नेघटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। यह घटना शनिवार की सुबह करीब 8:40 बजे सुबह की बतायी गयी है ।जानकारी अनुसार शनिवार को थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि बराही आनंदपुरा पंचायत के नेमुआ गांव मे दो बाइक पर चार बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक मे है। सभी बदमाश नेमुआ गांव स्थित सत्संग भवन के पास पहुंचकर मिटिंग कर रहा है।सूचना पर संञान लेते हुए थानाध्यक्ष ने प्रशिक्षु दरोगा पप्पू कुमार के नेतृत्व में कमांडो दस्ता के साथ सिविल ड्रेस मे भेजकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।पुलिस टीम नेमुआ के सत्संग भवन के पास पहुंचकर बदमाशों का सुराग ढूंढने लगे।चूँकि जिस जगह पुलिस पहुंची थी वहां तीन तरफ से सड़क मिलती है ।कमांडो दस्ता अपराधी के आने वाली सड़क को छोड़कर दो तरफ सड़क किनारे पुलिस अलग -अलग वाइक से दो -दो पुलिसकर्मी अपराधी के इन्तजार मे लग गये ।तभी ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के खोखसी श्याम गांव की ओर से आनेवाली सड़क से एक वाइक पर दो अपराधी तेज गति से नेमुआ गांव की तरफ आते देख एक कमांडो ने अपराधी को दबोच लिया ।तभी वाइक पर पीछे बैठा अपराधी ने दरोगा पप्पू कुमार पर गोली चला दिया ।जिससे गोली दरोगा पप्पू कुमार के पीठ होते हुए दाहिने बांह मे जा लगी। दरोगा को घायल देखकर कमांडो ने दरोगा को भी संभालने का प्रयास करने लगा।मौके की नजाकत को देख बदमाशों ने कमांडो के साथ जमकर हाथापाई किया और कमांडो को भी जमीन पर पटककर हवा में फायर करते हुए पटुआ के खेत में घुसकर फरार हो गया। इधर जमीन पर गिर कर लहूलुहान अवस्था मे दरोगा को देख कर कमांडो परेशान हो गया। भागने के दौरान दोनो अपराधी के का चप्पल और मोटरसाइकिल घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया है ।घायल दरोगा ने किसी तरह से स्थानीय ग्रामीण के दरबाजे पर पहुंचकर लोगों को स्थिति के बारे में बताया। घटना की सूचना आग की तरह फैल गई। बडी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही एसडीपीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी सहित उदाकिशुनगंज और ग्वालपाड़ा थाने की पुलिस पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने घायल दरोगा को ग्रामीणो के सहयोग से स्थानीय पीएचसी लाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गोली नही निकलने के कारण मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया ।मघेपुरा पहुंचते ही धायल दरोगा का चिकित्सक ने गोली निकाल कर खतरे से बाहर बताया ।जहां घायल दरोगा पप्पू कुमार से मिलने डीआईजी शिवदीप लांडे एवं एसपी राजेश कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त की ।पुनः डीआईजी एवं एसपी घटनास्थल पर पहुंच कर उदाकिशुनगंज थाना मे एसडीपीओ सतीश कुमार एवं थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी से बातचीत कर अपराधी की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। वही एसडीपीओ सतीश कुमार ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को बताया कि पुलिस पर गोली चलाने वाले अपराधी को चिन्हित कर लिया गया है ।इस घटना मे पुलिस मामला दर्ज कर अपराधी के हौसले को पस्त कर देगी और अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी ।ताकि पुलिस पर हमले का दुस्साहस पुनः कोई भी अपराधी न कर सके ।अपराधी जिस वाइक का इस घटना मे प्रयोग किया है वह वाइक भी लूट की बतायी जा रही है । घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस गस्त तेज हो गई है।लोगों ने इस घटना की तीब्र नींदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।