Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेश

शाहनवाज हुसैन का कांग्रेस पर तंज- यूपी में प्रियंका ने पार्टी को जीरो पर आउट होने से बचाया

[ad_1]

बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि UP समेत चार राज्यों में जो BJP की जीत इसलिए हुई है, क्योंकि PM मोदी ने देश में हर क्षेत्र में विकास किया. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. हर घर में शौचालय बनवाया गया, आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिया गया, गैस सिलिंडर दिया गया. उसी का नतीजा है कि BJP को चार राज्यों में जीत मिली.

प्रियंका गांधी पर कसा तंजशाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. सभी 24 सीटों पर NDA मजबूत स्थिति में है. सभी सीट हम लोग जीतेंगे. वहीं बिहार BJP के विधायकों के द्वारा मंत्री एवं विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुख्य सहनी को बिहार एनडीए से बाहर करने की उठ रही मांग पर शाहनवाज ने कहा कि इस बारे में मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है ना शीर्ष नेतृत्व इस पर अभी कोई विचार कर रहा है. इसलिये इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा.

वहीं जदयू UP में एक भी सीट नहीं जीत पाई लेकिन मणिपुर में उसने छह सीटों पर जीत हासिल की है. जदयू नेताओं का कहना है कि नीतीश मॉडल के कामकाज पर हम लोग मणिपुर में चुनाव लड़े और उसी का नतीजा है कि बड़ी जीत मिली है. इस पर शाहनवाज ने कहा कि खुशी की बात है कि मणिपुर में छह सीट जदयू जीती है, लेकिन हम लोगों का मणिपुर में सबसे शानदार प्रदर्शन रहा. देश में हर तरफ कमल खिल रहा है. टक्कर देने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि कई पार्टियों का तो UP, उत्तराखंड में खाता ही नहीं खुला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को UP में जीरो पर आउट होने से बचा लिया. 2 सीट कांग्रेस जीत गयी.

मुकेश सहनी चल रहे हैं नाराजबता दें बिहार में BJP जदयू गठबंधन वाली सरकार को बहुमत नहीं है. मुकेश सहनी के चार विधायक के समर्थन से बिहार में NDA सरकार चल रही है, लेकिन एक विधायक का निधन हो चुका है इसलिये उपचुनाव होगा. मुकेश सहनी ने BJP के मना करने के बावजूद UP में 53 सीटों पर चुनाव लड़ा. एक भी सीट नहीं जीत पाए. UP चुनाव में लगातार BJP और योगी सरकार को हटाने की बात कर रहे थे. अब चुनावी नतीजों के बाद BJP उन पर हमलावर हो गई है.

मुकेश सहनी BJP से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे, क्योंकि उन्होंने अपने एक विधायक को मंत्री बनाने की मांग की थी. राज्यपाल कोटे से एक एमएलसी सीट मांगी थी. निषाद समाज को SC या ST कैटेगरी में आरक्षण देने की मांग की थी. UP में 2 दर्जन सीट मांगी, लेकिन उनकी यह सभी मांग BJP ने पूरी नहीं की. इसलिए अंत में UP में चुनाव लड़ BJP को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. अब बिहार बीजेपी विधायकों द्वारा मांग उठने लगी है कि बीजेपी आलाकमान मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटाए औक उनको NDA से बाहर करने पर विचार करे. उनके बिहार विधान परिषद का कार्यकाल इसी साल दो महीने के अंदर समाप्त हो रहा है. BJP से आवाज उठनी लगी है कि उनको एमएलसी नहीं बनाया जाए. सूत्रों के अनुसार उनकी पार्टी में अभी तीन विधायक हैं. वह तीनों बीजेपी से संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें – 

Election Results 2022: चुनावों में करारी हार के बाद ‘जी 23’ नेताओं ने की मीटिंग, फिर उठाएंगे कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव की मांग

यूपी चुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव की तरफ से जारी हुआ बयान, जानें क्या कुछ कहा

[ad_2]

Source link