Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य खेल

चमकी बुखार पर नियंत्रण के लिए प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक

मुजफ्फरपुर। एईएस व चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर सोमवार को डीएम प्रणव कुमार एवं डीडीसी डाॅ.सुनील कुमार झा ने नुक्कड़ नाटक की टीमों को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों में रवाना किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सघन जागरूकता कार्यक्रम का आगाज जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा किया गया। डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि जिले के सर्वाधिक प्रभावित पांच प्रखंड मुशहरी, कांटी, मीनापुर, बोचहां व मोतीपुर के दलित व महादलित बस्तियों में यह कार्यक्रम चलेगा। जहां विगत वर्षों में एईएस/चमकी का अधिक प्रकोप देखा गया है। प्रथम चरण में इन प्रखंडों के 180 टोलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिले एईएस/ चमकी बुखार से प्रभावित होते रहे हैं। इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। इसके आलोक में गठित विभिन्न समितियां अपने- अपने कर्तव्यों का निर्वहन प्रभावी तरीके से करेंगी।