Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य

युवा ने थामा वार्ड सचिव का जिम्मा

सहरसा जिला के सौर बाजार प्रखंड के रामपुर पंचायत वार्ड नंबर 11 में आज वार्ड सचिव का चयन वरुण कुमार के रूप में  हुआ वार्ड के सभी युवा ने मिलकर एक युवा को जिम्मेदारी दिया है वार्ड के लोगों का कहना है कि वरुण शुरू से ही वार्ड में सामाजिक कार्य करते आ रहा है और गांव में हर किसी का सुख दुख में साथ रहते हैं युवाओं के जोश को को देखते हुए ग्रामीणों वरुण को निर्विरोध वार्ड सचिव के रूप में स्वीकार किया यह चुनाव का प्रक्रिया काफी शांत माहौल में हुआ और रहुआ गांव में एकता का अच्छा माहौल देखने को मिला यहां के लोगों के अनुसार कहा जाता है कि इन युवाओं को युवा कमेटी के नाम से जाना जाता है जो कि एकता और भाईचारे को आम लोगों के समक्ष रखते हैं इस चयन प्रक्रिया में शामिल ग्रामीण अरविंद यादव , पूर्व वार्ड सचिव पंकज मिश्रा, बेचनेश्वर झा, कुमार झा विजेन्द्र यादव, अनिल मुखिया उत्तम ठाकुर , नेपाल यादव , हीरा झा साथ ही कई ग्रामीण और युवा कमेटी मौजूद थे