[ad_1]
Mukhtar Ansari Ambulance Case: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामले में आज बीजेपी नेता और डॉक्टर अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अंसारी समेत 13 के खिलाफ जेल से पंजाब की अदालत तक जाने के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल करने के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
पुलिस अलका राय और उनके भाई शेषनाथ राय को मऊ से बाराबंकी ले गई है. नगर कोतवाली में मुख्तार के खिलाफ एंबुलेंस मामले में दूसरी बार प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में अंसारी के अलावा मऊ, गाजीपुर, लखनऊ और प्रयागराज के 12 अन्य लोग भी नामजद किए गये हैं. ये आरोपी एंबुलेंस प्रकरण में पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.
अलका राय समेत 13 आरोपी शामिल
पुलिस कोतवाली प्रभारी सुरेश पांडेय ने बताया कि ‘‘गिरोह के मुखिया, गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में यूसुफपुर के मूल निवासी और मऊ से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उनके गिरोह के 12 अन्य सदस्यों’’ के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि अंसारी के अलावा जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें मऊ जिले के श्याम संजीवनी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर की संचालिका डॉ. अलका राय, डॉ. शेषनाथ राय, समेत 13 आरोपी शामिल हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि पंजाब प्रांत की एक जेल में बंद होने के दौरान मुख्तार अंसारी अदालत जाने के लिए निजी एंबुलेंस का इस्तेमाल करते थे, जो बाराबंकी में 21 मार्च, 2013 को पंजीकृत कराई गई थी. यह मामला 31 मार्च, 2021 को चर्चा में आया था. इसके दो दिन बाद कोतवाली नगर पुलिस ने मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालिका डॉ. अलका राय के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया था.
अब संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि एंबुलेंस मामले में पुलिस ने दो अप्रैल, 2021 को जालसाजी का पहला मामला दर्ज किया था और करीब तीन माह बाद सभी आरोपितों के खिलाफ चार जुलाई, 2021 को अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिए गए. पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने 24 मार्च, 2022 को गैंगचार्ट पर अनुमोदन दे दिया, जिसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर कानून का मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अब संपत्ति कुर्क करने की जल्द कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें-
Criminal Procedure Id Bill: 75 सालों तक सुरक्षित रहेंगे अपराधियों की पहचान से जुड़े आंकड़े और नमूने, संसद में बिल पेश
बीजेपी समर्थकों को धमकाते हुए टीएमसी MLA का Video अमित मालवीय ने किया शेयर, ममता सरकार से किया ये सवाल
[ad_2]
Source link