Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेश

‘भारत का राष्ट्रवाद धर्म नहीं संविधान पर आधारित है’- Shashi Tharoor | Jagdeep Dhankhar | Ideas Of India

[ad_1]

ABP Ideas of India 2022 के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शिरकत की. शशि थरूर से पूछा गया कि जब हम बात स्वतंत्रता, संस्थागत आजादी और भारत के विचार की बात करते हैं तो इनको एक साथ आप कैसे देखते हैं? इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा, ये भारत के मन की बात है. हमारी आजादी का संग्राम विचारधारा, कम्युनिस्ट बनाम कैपिटलिस्ट या फिर ज्योग्राफी पर निर्भर नहीं था. यह एक मूलभूत सिद्धांत पर निर्भर था कि क्या धर्म आपकी राष्ट्रीयता पर निर्धारित किया जा सकता है? जो ये समझते थे कि उनकी पहचान उनके धर्म से है, वो पाकिस्तान चले गए. ये पाकिस्तान का आइडिया था. जो ये समझते थे कि हम एक विविधता भरे बहुलवादी समाज का हिस्सा बनेंगे, उन्होंने भारत का निर्माण किया. इस दौरान गवर्नर जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला. जगदीप धनखड़ ने कहा कि राष्ट्रपति और राज्यपाल का काम संविधान की रक्षा करना होता है. इन दोनों पदों की शपथ भी काफी अलग होती है. #ShashiTharoor #JagdeepDhankhar #ABPIdeasofIndia #OpenMinds

[ad_2]

Source link