Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
स्वास्थ्य

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूरी: शम्भू गुप्ता

मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण गुरुवार को मोतिहारी मीना बाजार मोतिहारी के वस्त्र व्यवसाई शंभू गुप्ता ने बताया कि देश से अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है । उन्होंने बताया कि लोग कोविड  टीकाकरण के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के कारण ही सुरक्षित रहे हैं। ओमिक्रोन से बचने के लिए देश में चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवं प्रभावी साबित हुआ है। जिसके कारण लोग आज पूरी तरह सुरक्षित हैं। जिसके लिए वे स्वास्थ्य विभाग व सरकार को धन्यवाद देते हैं। वस्त्र व्यवसायी शम्भू ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही पुनःसभी पर भारी पड़ सकती है। होली के समय प्रवासी जिले में आ रहे हैं, उन्हें कोविड जाँच अवश्य कराना चाहिए, वहीं बाजार में लोग बिना मास्क के ही खरीददारी कर रहे हैं। ऐसे में लोग खतरे को निमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैं दुकान पर खुद मास्क लगाता हूँ । साथ ही ग्राहकों से भी मास्क पहनकर खरीददारी की अपील करता हूँ। उन्होंने बताया कि जिले में नए कोविड मरीज नहीं मिलने से लोग अब मास्क का प्रयोग,सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि लोगों को भीड़ भाड़ से बचना चाहिए। मास्क जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि बाजारों में खरीदारी करते समय, या शादी विवाह में भागीदारी पर लोग मास्क लगाना भूल जा रहे हैं जबकि इन गलतियों से बचना चाहिए।शम्भू गुप्ता ने बताया कि किसी को भी अगर सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण भी दिखाई पड़े तो कोविड की जाँच हर हाल में करवानी चाहिए। क्योंकि जांच के द्वारा ही हम कोविड-19 के प्रति सुरक्षित हो सकते एवं अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। जांच नहीं कराने पर जाने अनजाने में परिवार के लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं ।उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज़ के लिए भी हमसब तैयार हैं। तय समय होते ही पूरे परिवार के साथ बूस्टर डोज़ लेंगे ताकि कोरोना का भय न रहे। उन्होंने लोगों से कोविड  टीकाकरण कराने के साथ साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।