[ad_1]
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई, लेकिन उनके चुनाव प्रचार में माफियाओं पर चलने वाला बुलडोजर काफी चर्चा में रहा. अब इसे लेकर खुद योगी सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि उन्हें बुलडोजर के गलत इस्तेमाल को लेकर निर्देश दिए गए हैं. वहीं इससे पहले खुद योगी आदित्यनाथ इसे लेकर चेतावनी दे चुके हैं.
सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देशबता दें कि यूपी पुलिस पर पिछले कुछ दिनों से ये आरोप लगते आए हैं कि वो बुलडोजर का गलत इस्तेमाल कर रही है. तमाम विरोधी दल सरकार पर ये आरोप लगा रहे थे. इसी बीच खुद सीएम योगी ने बुलडोजर को लेकर निर्देश जारी करते हुए कहा कि, किसी भी हाल में गरीबों के घर या फिर दुकानों पर बुलडोजर नहीं चलाया जाना चाहिए. इसका इस्तेमाल माफियाओं और उनकी संपत्ति के खिलाफ होना चाहिए. इस दौरान सीएम योगी ने उन अधिकारियों को सख्त हिदायत दी, जिनके निर्देश पर बुलडोजर चलाने का काम होता है.
एडीजी ने बताया कैसे होती है कार्रवाईसीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि, निर्देश आए हैं कि बुलडोजर का गलत इस्तेमाल ना हो. बुलडोजर का इस्तेमाल अवैध निर्माण के खिलाफ होता रहा है. इसमें सरकारी संपत्तियां और ज़मीनों पर अवैध निर्माण शामिल है. ध्वस्तीकरण से पहले सभी न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाती है. जहां-जहां नगर निगम ध्वस्तीकरण का काम करती है, वहां पुलिस शांति व्यवस्था का प्रावधान किया गया है. इसका गलत इस्तेमाल ना हो, जहां न्यायिक प्रक्रिया पूरी ना हुई हो, वहां बुलडोजर के इस्तेमाल को स्पष्ट मना किया गया है.
पिछले कुछ दिनों से बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने के कई मामले सामने आए थे. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसे लेकर खुद विपक्षी दल सपा के नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा था और कहा था कि भाजपा राज में बुलडोजर जनता को रौंदने में लग गया है.
ये भी पढ़ें –
संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा- मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश कर रही है बीजेपी
Punjab Mining Policy 2022: पंजाब में रेत माफियाओं पर नकेल कसने की बड़ी तैयारी, सरकार जल्द लाएगी नई माइनिंग पॉलिसी
[ad_2]
Source link