Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश

बिहार में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ गया है।

बिहार में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ गया है। राज्‍य में पश्चिमी विक्षोभ के साथ बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त पूर्वी हवा का प्रभाव मौसम पर पड़ रहा है। सतह से 1.5 किमी ऊपर पूर्वी हवा का प्रवाह होने के कारण उत्तर पश्चिम भाग के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज एवं दक्षिण मध्य भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के कई हिस्सों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने एवं ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। शेष भागों में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के आसार हैं। पटना, बक्‍सर सहित कई जिलों में बारिश का सिलसिला गुरुवार से ही शुरू है। तेज ठंडी हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है। यहां आपको पता चलेगा कि मौसम में सुधार होने की उम्‍मीद कब तक है।