फतुहा थाना के पास पीपल के पेड़ और नीम के पेड़ के चवुतरे का निर्माण कार्य।
बिनोद कुमार सिंह।
फतुहा । फतुहा शहर क्षेत्र में फतुुहा थाना के पास पीपल के वृक्ष और नीम के वृक्ष के चवुतरे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। विदित हो कि राजीव राठौर सिपाही जी जो फतुुहा थाना के सामने के रहने वाले हैं। जिन्होंने सच्चे मन से पूजा पाठ में श्रद्धापूर्वक भक्ति रखते हुए, फतुुहा थाना के पास पीपल के वृक्ष और नीम के वृक्ष के चवुतरे का निर्माण कार्य में निरंतर लगे हुए हैं ।खुद ही इस कार्य में एक मजदुर की तरह कुदाल लेकर कार्य कर मट्टी भरना और समाज के लोगों से निर्माण कार्य का समाग्री का सहयोगीयों से व्यवस्थित करबाना इस प्रकार इस कार्य को पूर्ण करने में पुरी तरह से लगे हुए हैं। इस स्थान पर छोटा सा शनि भगवान का पत्थर का मूर्ती स्थापित किया जायगा । यह बह स्थान होगा जिसमें एक साथ पीपल का वृक्ष और नीम का वृक्ष के साथ शनि भगवान एवं बजरंगबली का पूजा एक स्थान पर ही होगा