Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य

एक दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

समस्तीपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर से जानलेवा साबित हुआ। जहां जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर भिंडी एवं निकसपुर की सीमा पर ताजपुर हलई सड़क पर रविवार की शाम बोलेरो की ठोकर से पति के साथ बाइक पर सवार एएनएम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। एएनएम की पहचान स्थानीय चकपहार पंचायत के राजवाड़ा गांव के वार्ड संख्या पांच निवासी सतीश कुमार चौधरी की पचास वर्षीय पत्नी विभा देवी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते हैं ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा लाश को थाने पर ले आया गया है। बोलेरो की ठोकर से घायल बाइक सवार पति सतीश कुमार चौधरी को इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त एएनएम विभा देवी समस्तीपुर पीएचसी के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में एएनएम के रूप में कार्यरत थी। मोरवा प्रखंड पीएचसी के उप स्वास्थ्य केंद्र सूरजपुर में पूर्व में कार्यरत थी। कुछ दिनों पूर्व उनका स्थानांतरण समस्तीपुर हसनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में हो गया था। इसके बावजूद वह अपना आवास सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के कृष्ण कंपलेक्स में स्थाई रूप से रखी हुई थी। होली के बाद पूर्व परिचित स्थानीय लोगों से मिलने के बाद वह अपने पति सतीश कुमार चौधरी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर चकपहार पंचायत के रजवाड़ा गांव वापस लौट रही थी। ताजपुर हलई पथ पर उक्त स्थल के निकट पहुंचने के बाद पीछे से तेज गति से ताजपुर की ओर जा रहे बोलेरो ने बाइक में जबरदस्त ठोकर मारी। बाइक में लगी ठोकर के कारण बाइक के पीछे बैठी एएनएम बोलेरो की जबरदस्त ठोकर से सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे पति भी गिरकर घायल हो गए हैं। घायल पति को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि ताजपुर पुलिस के द्वारा एएनएम की लाश को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। घटना को अंजाम देकर भाग जाने वाले बोलेरो के विरुद्ध आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है। ताजपुर थाना अध्यक्ष के अनुसार घटना के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले बोलेरो की खोज कर अपेक्षित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। एएनएम की पुत्री मुजफ्फरपुर में पति के साथ रहती है। जबकि गुवाहाटी के एक निजी कंपनी में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत पुत्र को सूचना दी गई है। बोलेरो की टक्कर से कार्यरत एएनएम की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की सूचना मिलते ही सारंगपुर पश्चिमी पंचायत सहित एएनएम के गृह पंचायत चकपहार के राजवाड़ा गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। वहीं की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।