बिनोद कुमार सिंह।
पटना फतुुहा दनियावां में अनन्या होंडा शो रूम का उद्घाटन किया गया।
पटना के दनियावां में हुआ अनन्या होन्डा शोरूम का उद्घाटन।
बिहार के पटना जिला के फतुहा-दनियावां एनएच-30ए के दनियावां हाई स्कूल के सामने दनियावां बाजार में अनन्या होन्डा शो रूम का शुभारम्भ रविवार को हुया। जिसका उद्घाटन ब्योबृद्ध समाजसेवी कुलदीप प्रसाद यादव व अश्वनी सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वल्लित व फीता काट कर किया। उद्घाटन के पूर्व शो रूम के प्रोपराइटर अश्वनी सिंह ने अपने पत्नी व परिजनों के साथ पूजा अर्चना की।जिससे पूरे बाजार ब्रामणो के द्वारा की गई मंत्रोउचारण से भक्ति मय हो गया।इस मौके पर अभिनिश्चल सिंह,जीएम अमित कुमार,एसएम ऋषिकेश कुमार, पंकज कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी व व्यवसायीगण उपस्थित थे।