Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य ब्रेकिंग न्यूज़ लोकल ख़बरें

ज्ञान स्थली स्कूल मे लगा विज्ञान प्रदर्शनी।एक से एक मॉडल प्रस्तुत।

ज्ञान स्थली स्कूल मे लगा विज्ञान प्रदर्शनी।एक से एक मॉडल प्रस्तुत।
बिनोद कुमार सिंह।
फतुहा। ज्ञान स्थली इंटरनेसनल स्कूल सिगरियावाँ मे बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगा एक से बढ़ कर एक मॉडल बनाये गये। प्रथम वर्ग से पंचम वर्ग के छात्र छत्राओ द्वारा जहां सोलर सिस्टम,मॉडर्न टाउन जैसे एक से बढ़ कर एक मॉडल की प्रदर्शनी लगाए गए।वहीं षष्ठम् वर्ग से दशम वर्ग के छात्र छत्राओ ने वाटर हार्वेस्टिंग,सौर्य प्रकाश से शहर को प्रकाशित करने वाली जैसे मॉडल बना कर शानदार प्रस्तुति दी है। यह ज्ञान स्थली स्कूल के शिक्षण संस्थान की देन है कि बच्चों में इस प्रकार प्रभाव शाली सोच जागृत हो पाई है और बच्चों लोग ने अपने कला को सबों के समक्ष प्रस्तुत किया है।इस अवसर पर आयें अविभावकों ने बच्चो की जमकर सराहना की।विद्यालय के निदेशक डॉक्टर रवि रंजन ने बताया की आधुनिक शिक्षा मे बच्चो को प्रायोगिक शिक्षा दे भविष्य की तकनीकों से अवगत करा बच्चो को एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए विद्यालय कृत संकल्प है।वर्ष 2023-24 के लिए संकूल में नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ की जायेगी।