गर्मी का तपिस बढ़ते ही शुरू हो गई बिजली की आंख मिचौनी
बिनोद कुमार सिंह।
पटना फतुहा गर्मी के तपिस बढ़ते ही फतुहा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो बिजली की आंख मिचौनी सुरु हो गई है । हर एक दो घण्टे पर बिजली कटने लगी है जिससे लोगो की परेशानी बढ़ गई है । लोगों का कहना की इसके पहले बिजली की स्थित बहुत अच्छी थी लेकिन जब से गर्मी की तपिस बढ़ने के है दिन भर में तीन चार घण्टे बिजली कटी रहती है । बिजली कटने के बाद जिन लोगो के घर में इनभटर की सुविधा नही है गर्मी के कारण उनकी बेचैनी बढ़ जाती है । गर्मी से व्याकुल लोग मजबूरी घर से निकलकर राहत का सास लेते है । विधुत अधिकारियो का कहना है कि गर्मी ले अधिकांश घरों में लगे एसी ,कूलर पंखे के कारण एकाएक ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने के बजह से बिजली ट्रिप कर जाती है हमलोग इसके सुधार में जुटे है ।