चतरा। कृषक मित्र महासंघ मंगलवार को सत्ता दल के सभी विधायकों व झारखंड सरकार के सभी मंत्री के आवास पर अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। महासंघ के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने सोमवार की शाम बताया कि यह कार्यक्रम राज्यस्तरीय है और पूरे झारखंड में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के घोषणा पत्र को याद करवाते हुए कृषक मित्रों की मांगों पर पहल करने की आग्रह की जायगी। इसी निमित्त श्रम नियोजन प्रक्षिक्षण कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के चतरा स्थित आवास पर भी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित है। प्रदेश महासचिव ने बताया कि 23 फरवरी को 10 बजे जिले के हजारों कृषक मित्र चतरा स्टेडियम में एकत्रित होंगे फिर सभी कृषक मित्र पैदल मार्च करते हुए महारैली के शक्ल में मंत्री आवास पहुंच कर शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे।