[ad_1]
Kapil Sharma Revelation About How He Prepared Himself To sing In English: पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा ओटीटी पर डेब्यू (Kapil Sharma Ott Debut) कर चुके हैं. 28 जनवरी को उनके शो कपिल शर्मा- आई यम नॉट डन यट (Kapil Sharma- I Am Not Done Yet) का नेटफ्लिक्स (Netflix) पर प्रीमियर हो चुका है. अब हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) की तरफ से कपिल शर्मा (Kapil Sharma Fan Event) के लिए फैन इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था. जिसकी होस्ट थीं कुशा कपिला (Kusha Kapila) जो एक यूट्यूबर हैं, सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं और इंडियन कॉनटेंट राइटर भी हैं. उन्होंने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को इस दौरन लाइव फैंस से रूबरू कराया. फैन इवेंट के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) फैंस के कई सवालों के जवाब देते हुए नजर आए. साथ ही कुशा कपिला और कपिल दोनों (Kusha Kapila And Kapil Sharma) ने बीच-बीच में खूब मस्ती की और फैंस को एंटरटेन भी किया.
इसी दौरान कपिल शर्मा (Kapil Shama Fan) से एक फैन ने (Kapil Sharma Show) कहा कि उनका शो उनके दिल को छू गया है. फैन ने कपिल (Kapil) के शो की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने अपनी जर्नी के बारे में कहा वो बेहद खूबसूरत लगा. वैसे तो आप हमेशा ही हर बात को बेहद शानदार तरीके से पेश करते हैं लेकिन इस बार दिल को छू गया. इसी दौरान फैन ने कहा मुझे एक सवाल जरूर पूछना है इतने सालों से मैं आपका शो देखती हुई आ रही हूं, लेकिन पहली बार आपको शो के अंत में इंग्लिश गाना (English Song) गाते सुना. फैन का कहने का ये मतलब था कि इतने सालों में पहली बार उन्होंने कपिल (Kapil Sharma) को इतनी इंग्लिश का इस्तेमाल करते हुए देखा.
फैन ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से पूछा कि इस सॉन्ग को रिकॉर्ड कर रहे थे और तैयार कर रहे थे तो आपके दिमाग में क्या चल रहा था या फिर इस सॉन्ग की जर्नी क्या है? इसके बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कहा- ऑर्को हैं म्यूजिक डायरेक्टर हम लोग उनके साथ बात कर रहे थे कि एक सॉन्ग बनाना है और उसे मेरे फादर को डेडिकेट करना है. ऑर्को (Arko) ने कहा आप स्टैंडअप को लेकर क्या सोचते हो. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कहा कि मैं क्या सोचता हूं- अभी चल रहा है काम तो ऑर्को (Arko) ने कहा कि यू थिंक, यू आर नॉट डन यट.
ये भी पढ़ें:-Sara Ali Khan ने जब कहा था- ‘अपनी जिंदगी के हर दशक में पिता बने हैं मेरे अब्बा’, पिता के लिए बेटी की ऐसी बात सुनकर फैंस भी रह गए थे दंग
कपिल शर्मा (Kapil Sharma Revelation) ने आगे बताया कि ऑर्को ने फिर एक गाना लिखा, उनकी इंग्लिश बहुत अच्छी है मैंने उनसे कहा कि इसमें मेरी वाली इंग्लिश लिखो जो मुझे आती है. फिर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने एक स्टेंजा लिखा है जो उनका रियल किस्सा था. उसके बाद उसकी राइमिंग वगैरा करके सॉन्ग तैयार कर दिया गया. ऑर्को (Arko) ने इस सॉन्ग को म्यूजिक दिया है.
ये भी पढ़ें:- Rekha Beauty Secrets: क्या है Rekha की खूबसूरती का राज़, 67 की उम्र में भी यंग एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर
[ad_2]
Source link