Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
देश विदेश

अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना ने किया 17 साल के लड़के का अपहरण, बीजेपी सांसद ने की मदद की अपील

[ad_1]

Arunachal Pradesh News: भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने एक बड़ी ही नापाक हरकत को अंजाम दिया है. चीन लगातार अरुणाचल प्रदेश में भारतीय हिस्से की जमीन को अपनी बताता रहा है. जिसे लेकर भारतीय और चीनी सेना भी आमने-सामने हुई है. वहीं अब चीन अपनी हरकतों से बाज आता नहीं दिख रहा है. खबर मिल रही है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश में घुसकर एक भारतीय युवक का अपहरण कर लिया है.

अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद तपीर गाओ ने बताया है कि अपहरण सियांग जिले के लुंगटा जोर इलाके से हुआ है जहां चीन ने 2018 में भारत के अंदर 3-4 किलोमीटर सड़क बनाई है. उनका कहना है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बिशिंग गांव से 17 वर्षीय मीराम तारन को अगवा कर लिया है. बीजेपी सांसद तपीर गाओ के साथ ही कांग्रेस विधायक निनॉन्ग इरिंग ने भारत सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

चीनी सेना ने किया एक भारतीय को अगवा। अरुणाचल से बीजेपी सांसद @TapirGao और कांग्रेस विधायक @ninong_erring ने की भारत सरकार से जल्द कार्यवाई की मांग। चीन ने एक दिन पहले हीं किया 17 साल के लड़के को अरुणाचल से अगवा। @ABPNews https://t.co/eJTEj4OXVS


— Ashish Kumar Singh (ABP News) (@AshishSinghLIVE) January 19, 2022

बताया जा रहा है कि चीन की पीएलए ने भारतीय क्षेत्र के अंदर से, अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले से 17 वर्षीय किशोर का अपहरण किया. जिसकी जानकारी चीन की सेना पीएलए के कब्जे से भागे एक और लड़के ने स्थानीय अधिकारियों को दी है. फिलहाल अरुणाचल के सांसद तापिर गाओ ने चीन की सेना द्वारा एक लड़के का अपहरण किए जाने के बारे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक को सूचित किया, सरकारी एजेंसियों से लड़के की जल्द रिहाई कराने का अनुरोध किया है.

Noida आने से बचते हैं Akhilesh Yadav और Mayawati, CM Yogi ने कसा तंज

बता दें कि हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश में सीमा विवाद के बीच 15 और स्थानों के लिए चीनी अक्षरों, तिब्बती और रोमन वर्णमाला के नामों की घोषणा की थी. इसे लेकर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची का इस पर कहना है कि “यह पहली बार नहीं है, जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश राज्य में स्थानों के नाम बदलने का प्रयास किया है. चीन ने अप्रैल 2017 में भी ऐसे नाम देने की मांग की थी.” 

UP Chief Ministers Assembly Seats: गोरखपुर से चनाव लड़ रहे योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव से मायावती तक इन सीटों से जीत कर बने थे सीएम

[ad_2]

Source link