[ad_1]
Uttar Pradesh Election 2022 Poll of Polls: उत्तर प्रदेश में मतदान से पहले ही चुनावी संग्राम शुरू हो चुका है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस जीत के दावे के साथ चुनावी मैदान में कूद चुकी हैं. सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए आए दिन नए नए दावे और वादे भी कर रहे हैं. हालांकि सत्ता किसे मिलेगी इसका फैसला जनता करेगी और 10 मार्च को नतीजों के साथ सब साफ हो जाएगा.
यूपी में सियासी हलचल के बीच कई सर्वे में कराए जा रहे हैं और लोगों का मन टटोलने की कोशिश की जा रही है. एबीपी न्यूज़ के लिए यूपी में सी वोटर जनता का मूड जानने के लिए सर्वे कर रहा है. इसके अलावा भी कई और सर्वे के नतीजे सामने आए हैं, जिसमें एक बात लगभग साफ दिखाई पड़ रही है कि इस बार चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला होगा. यूपी के पोल ऑफ पोल्स में भारतीय जनता पार्टी को 225-237 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि एसपी को 144-156 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
पोल ऑफ पोल्स में मायावती की बीएसपी सिर्फ 8-12 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है, जबकि प्रियंका गांधी की अगुवाई में ज़ोर शोर से चुनावी मैदान फतह करने उतरी कांग्रेस 4-8 सीटे जीतती दिख रही है.
यूपी का सबसे बड़ा महापोल
कुल सीट- 403
बीजेपी+ एसपी+ बीएसपी कांग्रेस
C Voter- 223-235- 145-157 8-16- 3-7
Zee-डिजाइन बॉक्स्ड – 245-267 125-148 5-9 3-7
इंडिया टीवी- 230-235 160-165 2-5 3-7
रिपब्लिक-P MARQ 252-272 111-131 8-16 3-9
Polstrat NewsX – 235-245 120 – 130 13-16 4-5
DB Live- 151-159 208- 216 11-19 10-18
Times now- VETO 240 143 10 8
इंडिया न्यूज- जन की बात- 226-246 144-160 8-12 0-1
———-Poll of Polls- 225-237 144-156 8-12 4-8
तमाम सर्वे पर नज़र दौड़ाएं तो साफ है कि बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज़ हो सकती है. केवल डीबी लाइव (देशबंधु लाइव) का एक सर्वे है जो दावा कर रहा है कि इस बार यूपी में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. डीबी लाइव के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 151-159 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं, जबकि इसमें समाजवादी पार्टी को 208- 216 सीटों पर जीतते दिखाया जा रहा है. यानी इस सर्वे में अखिलेश सरकार बनाते दिख रहे हैं. हालांकि ये तमाम ओपिनियन पोल हैं और हकीकत में जनता किसे जीत का ताज पहनाएगी इसके लिए 10 मार्च तक का इंतज़ार करना होगा, जब चुनाव आयोग नतीजों का एलान करेगी.
Elections 2022: वीडियो वैन के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश, एक स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा रुकने पर रोक
Punjab के सियासी रण में उतरे Sonu Sood, बहन Malvika Sood के प्रचार के दौरान कही बड़ी बात, बोले ये हमारे खून में है
[ad_2]
Source link