Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
खेल

बसोना टीम ने सढ़िया टीम को फाइनल मैच में 19 रनों से हराया (प्रेम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट)

सहरसा जिला के सौर बाजार प्रखंड के रामपुर पंचायत के रहुआ गांव में प्रेम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया खेल के अच्छे प्रदर्शन के साथ सडिया और बसोना उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई आज दिनांक 01/02/ 2022 को फाइनल मैच खेला गया जिसमें सडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया और बसोना टीम को बैटिंग करने का निर्णय दिया बसोना टीम ने पहले बैटिंग करके सड़िया टीम के खिलाफ 253 का लक्ष्य रखा बदले में सड़िया टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया किन्तु बड़ा लक्ष्य होने के कारण 19 रनों से पीछे रह गये और बसोना टीम ने अच्छे गेंदबाजी की बदौलत इस मैच को जीत लिया और इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज सड़िया टीम के बेहतर खिलाड़ी नीतीश कुमार को दिया गया क्योंकि अच्छा खेल का परिचय दिया उन्होंने पूरे मैच में 201 रन अकेले मारे कई हैट्रिक छक्का कई हैट्रिक चौक्का के उन्होंने मारे  दर्शकों को एक अच्छा खेल का नजारा देखने को मिला फाइनल में मुख्य अतिथि के तौर पर रामपुर पंचायत के मुखिया श्री जनार्दन यादव एवं रहुआ ग्रामवासी मौजूद थे उन्होंने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी और अच्छे खेल के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने रहुआ में अपने स्तर से अगर फील्ड की कोई योजना आती है वह देने का काम करेंगे और इस टूर्नामेंट के आयोजकों को धन्यवाद भी दिया
प्रेम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट