Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
मनोरंजन

शाह रुख ख़ान के साथ काम कर चुकी ये बच्ची आज दिखती है ऐसी, फोटो देख शॉक्ड रह जाएंगे

[ad_1]

Kal Ho Na Ho Actress Jhanak Shukla : अगर आपने शाहरुख ख़ान की सुपरहिट फिल्म ‘कल हो ना हो’ देखी है तो आपको गोरी सी… कंजी आंखों वाली… छोटी सी बच्ची जिया कपूर याद होगी.  जिया कपूर का असली नाम है झनक शुक्ला. ‘कल हो ना हो’ में जिया यानी झनक की मासूमियत ने सबका मन मोह लिया था और उनका किरदार काफी फेमस हुआ था. लेकिन किसे पता था कि प्यारी सी दिखने वाली जिया का करियर इतनी जल्दी ढलान ले जाएगा और वो गुमनामी के अंधेरों में खो जाएंगी.
झनक आज 25 साल की हो चुकी हैं, जब वो शाहरुख और प्रीति जिंटा के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आई थीं उस वक्त वो बहुत छोटी बच्ची थीं, लेकिन आज झनक पूरी तरह बदल चुकी हैं और उनकी जिंदगी भी. 25 साल की ये झनक अब काफी हेल्दी दिखती हैं. अगर आप इनकी लेटेस्ट फोटोज़ देखेंगे तो एक पल के लिए तो आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये वही बच्ची है जिसे आपने शाहरुख ख़ान के साथ देखा था. 
झनक का एक्टिंग करियर भले ही अभी खत्म हो गया हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी मस्तीभरी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.  

झनक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक़ रखती हैं. झनक टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं. झनक ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि सीरियल में भी काम किया है.  झनक ने 2003 में ही सीरियल ‘करिश्मा का करिश्मा’ में एक रोबोट गर्ल का रोल निभाया था जो काफी फेमस हुआ था.इस सीरियल के नाम से झनक आज भी पहचानी जाती हैं.हालांकि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में झनक ने अपने करियर को लेकर दर्द बयां किया था.एक्ट्रे ने कहा था कि उन्होंने अपना करियर बहुत जल्दी शुरू कर दिया इस वजह से उन्होंने ट्रैक खो दिया और 25 साल की उम्र में ही उनका करियर खत्म हो गया.




[ad_2]

Source link