[ad_1]
Rachel Shelley Photos: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लगान (Lagaan) हर किसी को याद है. ये फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट की लिस्ट में शामिल हैं. इस फिल्म में आमिर के साथ ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) लीड रोल में नजर आईं थीं. फिल्म में कई कलाकारों ने अहम किरदार निभाया था और फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे. फिल्म में एक और किरदार था जिसने अपने अंदाज से सभी को अपना फैन बना लिया था. जी हां ये कोई और नहीं बल्कि फिल्म में एलिजाबेथ रसेल का किरदार निभाने वाली रशेल शैले (Rachel Shelley) है. लगान में रशेल ने अंग्रेजी मैम का किरदार निभाया था और उनके गांव वालों की मदद करने का तरीका सभी को बहुत पसंद आया था.
बदल गया है लुकआमिर खान की लगान साल 2001 में आई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो चुके हैं और इतने सालों में रशेल एक दम बदल गई हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस का दिल जीत लेता है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस शेयर करते रहते हैं. साथ ही उनके पोस्ट पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं. उनकी एक तस्वीर पर फैन ने कमेंट किया- मैम आप आज भी बेहद चार्मिंग लगती हो. वहीं एक फैन ने लिखा- आप तो 16 साल की लगती है.
Malaika Arora on Divorce: मलाइका अरोड़ा के लिए आसान नहीं था Arbaaz Khan से तलाक, इस एक बात की खाए जा रही थी चिंता
रिपोर्ट्स की माने तो रशेल ने सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया है. वह लगान के बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. वह सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं. मगर जब भी टाइम मिलता है वह अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिसे देखकर कहा जा सकता है रशेल पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं.
Shraddha Kapoor Fitness: बड़ा सिंपल है श्रद्धा का फिटनेस मंत्र, जानें एक्ट्रेस का स्पेशल Diet Plan
रिपोर्ट्स की माने तो रशेल एक मॉडल के साथ राइटर भी हैं. वह कई बार लगान फिल्म से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. जिन पर आज भी लगान देखने के बाद उनके फैंस कमेंट करते हैं.
[ad_2]
Source link