Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
मनोरंजन

रेमो डिसूजा के साले की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताया क्यों की आत्महत्या

[ad_1]

Remo D’souza Brother In Law Jason Watkins Suicide: मशहूर कोरियोग्राफर रेमे डीसूजा के साले जेसन सावीओ वातकिन्स ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले में ओशिवारा पुलिस ने एडीआर दर्ज की है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जेसन को गांजे की लत थी. अपनी मां के निधन के बाद वे सदमे में थे और इसी वजह से गांजे का नशा करने लगे. उसने गांजे के नशे में आत्महत्य कर ली. पुलिस ने जेसन की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कैसे पता चली नशे की बात?पुलिस ने इस मामले में जेसन के 74 वर्षीय पिता डेसमंड सिरिल डंसटन और बहन लिझिली रेमो डिसूजा से पूछताछ की है. पुलिस की पूछताछ में पता चला की मृतक जेसन की माँ का 3 साल पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से वह बहुत डिप्रेस रहता था और इसी वजह से गांजे का सेवन करता था. उसने नशे की हालत में आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने मृतक के पिता सहित सबका बयान दर्ज किया है और उन्होंने अपने बयान में किसी तरह की आशंका होने की बात से इनकार किया है.
पुलिस को कब और कैसे पता चली आत्महत्या की बात?पुलिस ने आधिकारिक तौर पर बताया कि 12 बजे के करीब मुख्य कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि अंधेरी वेस्ट के यमुना नगर में फ्लैट नम्बर 302 में एक शख्स ने फांसी लगा ली है. इसके बाद ओशिवारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान जेसन यानी कि रेमो के साले के तौर पर की गई. उसकी उम्र 48 साल थी.
जेसन ने ओढ़नी से पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. हालांकि पुलिस ने तत्काल जेसन को नीचे उतारा और कूपर अस्पताल भेजा, लेकिन वहां डॉक्टरों की टीम ने जेसन को मृत घोषित कर दिया.

[ad_2]

Source link