Rastrawani News
ब्रेकिंग न्यूज़
मनोरंजन

मोनालिसा और विक्रांत की नेशनल टेलीविजन पर हुई थी शादी, लाल जोड़े में खूबसूरत लगी थीं एक्ट्रेस

[ad_1]

Monalisa And Vikrant Celebrating Their 5th Anniversary: नजर (Nazar) एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) आज अपनी 5वीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. पांच साल पहले ये कपल 17 जनवरी को नेशनल टेलीविजन पर शादी के बंधन में बंधे थे. बता दें सलमान खान के शो (Salman Khan Show) बिग बॉस सीजन 10 (Bigg Boss 10) में मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa And Vikrant Wedding) की शादी हुई थी. मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa And Vikrant Relationship) काफी लंबे समय से एक दूसरे के संग रिलेशनशिप में थे. जब मोनालिसा (Monalisa) ने बिग बॉस (Bigg Boss) में हिस्सा लिया तो शो के मेकर्स ने सोचा कि इनकी शादी करवा दी जाए. अब जब मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa And Vikrant 5th Anniversary) की 5वीं एनिवर्सरी है तो इस मौके पर उनकी शादी की कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विक्रांत (Vikrant) अपनी पत्नी मोनालिसा (Monalisa) की मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa And Vikrant Romantic Dance) रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस को ये वीडियोज खूब पसंद आ रही है. वीडियो में मोनालिसा (Monalisa Wedding Outfit) शादी के लाल जोड़े में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस खास मौके पर उनके दोस्त दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, रवि किशन समेत मोनालिसा की मां भी उपस्थित नजर आ रही हैं. 

आज जब मोनालिसा अपनी 5वीं एनिवर्सरी (Monalisa 5th Anniversary) सेलिब्रेट कर रही हैं तो इस खास मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. तस्वीरों में मोनालिसा और विक्रांत की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. इतना ही नहीं, मोनालिसा और विक्रांत (Monalisa And Vikrant Romantic Photo) की लेटेस्ट तस्वीरों को देख ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि दोनों में अभी भी बहुत प्यार है.

बता दें मोनालिसा और विक्रांत  (Monalisa And Vikrant) ने सोचा था बिग बॉस 10 (Bigg Boss 10) खत्म होने के बाद वो शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन मेकर्स ने कपल को अप्रोच किया और घर के अंदर ही शादी करने की बात कही. उस दौरान ये कपल ना नहीं कह सका क्योंकि दोनों के लिए ही वो एक बड़ा प्लेटफॉर्म था. ऐसे में उन्हें नेशनल टीवी पर शादी करने का मौका मिल गया.

ये भी पढ़ें:- Pt. Birju Maharaj Passed Away: ‘मोहे रंग दो लाल’ से ‘जगावे सारी रैना’ तक, पंडित बिरजू महाराज ने इन बॉलीवुड गानों को किया था कोरियोग्राफ
फिलहाल दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ टीवी इंडस्ट्री में सक्रिए हैं तो वहीं विक्रांत (Vikrant) अपनी भोजपुरी फिल्मों में व्यस्त हैं. मालूम हो मोनालिसा और विक्रांत के अलावा सारा खान (Sara Khan) और अली मर्चेंट (Ali Merchent) ने भी बिग बॉस के घर में शादी की थी. हालांकि शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी शादी तोड़ दी.
ये भी पढ़ें:-Rishi Kapoor-Neetu Singh की थी शादी पर दूल्हा दुल्हन से ज्यादा Rekha-Amitabh Bachchan के हुए थे चर्चे, सिंदूर लगाकर शादी में पहुंच गई थीं रेखा!

[ad_2]

Source link