मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार -3 में फतुहा की अनामिका अग्रवाल ने अपना बिखेरा जलवा।
बिनोद कुमार सिंह।
पटना/ फतुहा। राजधानी पटना में स्थित प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार प्रतियोगिता में भाग लेकर फतुहा की बाकीपुर गोरख निवासी भाजपा नेत्री अनामिका अग्रवाल ने अपने बच्चों के साथ अपना जलवा बिखेरा है।जहा उनके मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन के लिए ताज और ट्राफी देकर सम्मानित किया।इनके प्रर्दशन पर फतुहा वासीओं को गर्व है।इससें पहले भी मिसेज बिहार सहित कर्ई खिताब अपने नाम कर रखी है।इस अवसर पर अनामिका अग्रवाल ने बेटी-बचाओं ,बेटी पढ़ाओं पर सुंदर भाषण देकर लोगों को एक नर्ई जागृति पैदा की। उन्होंने लोगों को एक नया संदेश दिया है।
वही उन्होंने पत्रकारों को बतायी की इस प्रकार की आयोजन से महिलाओं में आत्म -निर्भरता बनने की प्रेरणा मिलती है।
इनके उपलब्धि पर फतुुहा वासियों ने बधाई दी है।